Search
Close this search box.

NZ vs IND 2ND Test: वनडे के बाद टेस्ट में भी नंबर 1 भारत का क्लीन स्वीप, दूसरा टेस्ट 7 विकेट से हारा

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
IND vs NZ 2nd Test 2020 Summary
भारत वस न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट, मैच सारांश

भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ढाई दिन में खत्म हो गया। तीसरे दिन दूसरी पारी में भारत के 124 रनों पर सिमटने के बाद न्यूजीलैंड को 132 रनों का लक्ष्य मिला। चौथी पारी के इस लक्ष्य को मेजबानों ने तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। जिसके बाद टीम इंडिया को वनडे में 3-0 के क्लीन स्वीप के बाद टेस्ट सीरीज में भी 2-0 से हाथ धोना पड़ा।

न्यूजीलैंड के लिए ओपनिंग शतकीय साझेदारी

IND vs NZ 2nd Test 2020
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी (दूसरी पारी)

जिस पिच पर भारतीय बल्लेबाज ठीक से खड़े भी नहीं हो सके उसी पिच पर न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लेथम और टॉम ब्लन्डेल ने 103 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई। इस शतकीय साझेदारी की बदौलत भारत के 132 रनों के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 7 विकेट शेष रहते बड़े आराम से हासिल कर लिया। ओपनिंग बल्लेबाज टॉम लेथम ने पहली पारी की तरह इस पारी में भी 52 रन बनाए। जबकि टॉम ब्लन्डेल ने भी अर्धशतक पूरा किया और 113 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। कप्तान केन विलियमसन को 5 रनों पर जसप्रीत बुमराह ने चलता किया।

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए। जबकि उमेश यादव को एक विकेट हाथ लगा। इस दौरान विराट कोहली ने भी हाथ आजमाया पर उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा।

34 रन जोड़ कर आउट हुए भारत के शेष 4 बल्लेबाज

IND vs NZ 2nd Test 2020
दूसरी पारी में भारत

मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम अपने कल के स्कोर में 34 रन जोड़ कर ढेर हो गई। दूसरे दिन नाबाद लौटने वाले बल्लेबाज हनुमा विहारी अपने कल के खाते में 4 और ऋषभ पंत 3 रन जोड़ कर चल दिए। दोनों का कुल निजी स्कोर क्रमशः 9 और 4 रहा। रवींद्र जडेजा ने कुछ बड़े शॉट जरूर खेले पर दूसरे छोर से साथ न मिलने के कारण उनको 16 रनों पर नॉटआउट लौटना पड़ा। जडेजा को स्ट्राइक पर रखने के चक्कर में जसप्रीत बुमराह रन आउट हो गए। जिसके बाद टीम इंडिया दूसरी पारी में 124 के स्कोर पर सिमट गई। इस प्रकार भारत की कुल बढ़त 131 रनों की हो गई और न्यूजीलैंड को 132 रनों का लक्ष्य प्राप्त हुआ।

IND vs NZ 2nd Test 2020
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी (दूसरी पारी)

न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने मिलकर 7 विकेट साझा किए। जहां बोल्ट ने 4 और साउदी ने 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा कॉलिन डि ग्रेंडहोम और नील वेगनर ने एक-एक विकेट अपनी झोली में डाले। एक विकेट न्यूजीलैंड को रनआउट के रूप में मिला। जबकि पहली पारी में 5 विकेट झटकने वाले काइल जैमिसन को बिना विकेट के लौटना पड़ा।

मैच का सारांश

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। जहां भारतीय टीम पहली पारी में 242 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। पहली पारी में भारत के लिए जहां हनुमा विहारी ने 55 रन बनाए थे। वहीं न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन ने 5 विकेट निकाले थे। भारत के 242 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड टॉम लेथम की 52 रनों की पारी के दम पर पहली पारी में 235 रन बना सकी और भारत को 7 रनों की बढ़त हासिल हुई। मोहम्मद शमी ने इस दौरान 4 विकेट अपने नाम किए। 7 रनों की बढ़त से दूसरी पारी एन बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया ने 124 रन बनाए और न्यूजीलैंड के सामने 132 रनों का लक्ष्य रखा।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें