Search
Close this search box.

भारत-पाक मैच को लेकर इंजमाम-उल-हक ने बताई बड़ी बात, सचिन की इस इनिंग को बताया बेस्ट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
भारत-पाक मैच को लेकर इंजमाम-उल-हक ने बताई बड़ी बात, सचिन की इस इनिंग को बताया बेस्ट
सचिन तेंदुलकर

विश्व कप 2003 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के बारे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने कुछ रोचक बातों का जिक्र किया। रविचंद्रन अश्विन के साथ बातचीत में उन्होंने अपने समय के कई सारे वाकया, कई सारी स्मृतियों को साझा किया। जिसमें वर्ल्ड कप 2003 के भारत बनाम पाकिस्तान मैच का जिक्र भी है।

बता दें कि उस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 273 रनों का स्कोर खड़ा किया था। उनके लिए सईद अनवर ने 101 रनों की शतकीय पारी खेली थी। जवाब में सचिन तेंदुलकर की 75 गेंदों में 98 रनों (12 चौके, 1 छक्का) की पारी के दम पर भारत ने 274 रनों के लक्ष्य को 6 विकेट शेष रहते जीत लिया था।

273 के स्कोर को इंजमाम ने पर्याप्त बताया

अश्विन ने सवाल किया कि वर्ल्ड कप 2003 के मैच में पाकिस्तान द्वारा बनाया गया स्कोर पर्याप्त था या वो ज्यादा होना चाहिए था। इस पर इंजमाम-उल-हक ने कहा कि उस मैच में हमारे पास वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब अख्तर जैसे तेज गेंदबाज थे। ऊपर से साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में तेज गेंदबाजों को मदद रहती है। ऐसे में हमें लगा कि हमने बहुत अच्छा स्कोर कर दिया है।

सचिन को इतना अच्छा खेलते कभी नहीं देखा

इंजमाम-उल-हक ने आगे सचिन तेंदुलकर की तारीफ करते हुए बताया कि उन्होंने सचिन को बहुत साल खेलते हुए देखा है। लेकिन जितना अच्छा सचिन उस मैच में खेले थे उतना अच्छा सचिन को पहले खेलते हुए नहीं देखा था। सचिन ने तेज गेंदबाजों को मदद करने वाली परिस्थितियों में तीनों तेज गेंदबाजों (वसीम अकरम, वकार यूनिस और शोएब अख्तर) का सामना करते हुए 98 रन बनाए थे। इस पारी को उन्होंने सचिन की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक बताया।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें