भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के चौथे मुकाबले का पांचवां और अंतिम दिन रोमांचक होता जा रहा है। 328 रनों का टारगेट पूरा करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा का विकेट जल्दी खो दिया था। इसके बाद शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की और भारत को मैच में वापस ला दिया। उनकी बल्लेबाजी से प्रतीत हो रहा था कि टीम जीत की राह पर बढ़ चुकी है। तभी अपने इकलौते शतक की ओर बढ़ रहे शुभमन गिल 91 रन बनाकर आउट हो गए।
नर्वस नाइनटीज का शिकार हुए शुभमन गिल
शुभमन गिल जब अपने पहले टेस्ट शतक से केवल 9 रन दूर थे तब वे नाथन लियॉन की गेंद पर स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कर लिए गए। वे 146 गेंदों का सामना करने के बाद 91 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए। ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट जीतने के लिए गिल का मैदान पर टिके रहना बेहद जरूरी था।
इस श्रृंखला में शुभमन गिल के प्रदर्शन की बात करे तो 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में वे 51 की औसत से 259 रन बटोरे चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां भी आई हैं। जहां उनका सर्वोच्च स्कोर 91 रनों का है।
ये खिलाड़ी भी नहीं बना सके शतक
शुभमन गिल के पहले ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन भी नर्वस नाइनटीज का शिकार हो चुके हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में तीसरे टेस्ट की पहली इनिंग में लाबुशेन ने 196 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 91 रनों की पारी खेली थी। तब वे भी केवल 9 रनों के अंतर से शतक लगाने से चूके थे। बता दें कि लाबुशेन इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके नाम पर 4 टेस्ट की 8 पारियों में एक शतक और 2 अर्धशतक समेत 426 रन दर्ज हैं।
इसके अलावा भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इसी टेस्ट मैच में 407 रनों का लक्ष्य का पीछा करने के दौरान महज 3 रनों से अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक पूरा नहीं पाए थे। वे भी शुभमन गिल की तरह ही नाथन लियॉन की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे थे। तब उन्होंने 118 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 3 छक्के के बलबूते 97 रन बनाए थे।
बता दें कि भारतीय टीम ने चायकाल तक 3 विकेट पर 183 रन बना लिए हैं। वे 328 रनों के लक्ष्य से अभी भी 145 रन दूर हैं। चेतेश्वर पुजारा 43 और ऋषभ पंत 10 बनाकर खेल रहे हैं।