HomeAustralia vs Indiaवनडे: पिछले 5 सालों में नंबर 4 पर खेल चुके हैं 13...

वनडे: पिछले 5 सालों में नंबर 4 पर खेल चुके हैं 13 भारतीय बल्लेबाज, देखें किसने बनाए सबसे ज्यादा रन

Most ODI runs at number 4 in last 5 years
पिछले 5 सालों में नंबर 4 पर सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय

भारतीय टीम 27 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही तीन एकदिवसीय मैचों की शृंखला में नई ओपनिंग जोड़ी के साथ उतरेगी। चूंकि नियमित ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा वनडे और टी-20 शृंखला के लिए मौजूद नहीं होंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के तेज आक्रमण के सामने भारतीय ओपनिंग जोड़ी के लिए टीम को मनचाही शुरुआत देना आसान नहीं होने वाला है।

- Advertisement -

इसके अलावा टीम इंडिया की दूसरी समस्या नंबर 4 के बल्लेबाज को लेकर होगी। टीम प्रबंधन इस स्थान पर किस बल्लेबाज को उतरेगा ये देखना भी दिलचस्प रहेगा। बता दें कि पिछले 5 पांच सालों में भारतीय टीम ने एकदिवसीय मैचों के लिए नंबर 4 पर कुल 13 खिलाड़ियों को आजमा कर देखा है। लेकिन कोई भी खिलाड़ी नियमित तौर पर अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाया है। चलिए गौर करते हैं इन 13 खिलाड़ियों की सूची पर।

पिछले 5 सालों में भारत के लिए नंबर 4 पर सबसे ज्यादा रन

पिछले 5 सालों के दौरान वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए नंबर 4 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज अंबाती रायडू रहे हैं। रायडू ने इस स्थान पर 16 मैचों की 14 पारियां खेली हैं। जहां उनके बल्ले से 464 रन समेत 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। इस मामले में श्रेयस अय्यर ने 8 पारियों में 1 शतक और 4 अर्धशतक जड़ते हुए 398 रन अपने नाम किए हैं। 9 पारियों में 358 रनों के साथ युवराज सिंह चौथे क्रम पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय हैं।

इसक बाद एमएस धोनी का नाम आता है जिन्होंने नंबर 4 पर आकर 9 पारियों में 285 रन बनाए हैं। जबकि अजिंक्य रहाणे के बल्ले से 279 और दिनेश कार्तिक के बल्ले से यहां 264 रन आए। हार्दिक पांड्या ने 7 पारियां खेली हैं और 32.0 के औसत से 224 रन इस स्थान पर बटोरे हैं। इनके अलावा मनीष पांडे (183 रन), ऋषभ पंत (152 रन), केएल राहुल (52 रन), विजय शंकर (43 रन), विराट कोहली (23 रन) और केदार जाधव (18 रन) भी नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर चुके हैं।

- Advertisement -

नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर का खेलना लगभग तय

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घोषित भारत की 18 सदस्यीय वनडे टीम में केवल ऐसे पांच खिलाड़ी हैं जो नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर चुके हैं। जिनमें श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल का नाम शामिल हैं। केएल राहुल का बतौर ओपनर शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करना लगभग तय है। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली नंबर 3 पर बल्लेबाजी के जाने जाते हैं। शेष 3 खिलाड़ियों में से श्रेयस अय्यर इस नंबर के प्रबल दावेदार होंगे।

नंबर 4 पर बल्लेबाजी के आंकड़े भी श्रेयस अय्यर के पक्ष में गवाही देते हैं। पिछले पांच सालों में नंबर 4 पर उनका बल्लेबाजी औसत (56.8) सभी 13 खिलाड़ियों में सबसे बेहतर रहा है। जहां उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 398 रन निकले हैं।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर