HomeIndia vs South Africaवनडे में सबसे ज्यादा शून्य बनाने वाले विराट कोहली चौथे भारतीय बने,...

वनडे में सबसे ज्यादा शून्य बनाने वाले विराट कोहली चौथे भारतीय बने, देखें टॉप-10 लिस्ट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में दूसरे वनडे में विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए। उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया पर वह अपना खाता नहीं खोल सके। उनको स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने अपना शिकार बनाया। बता दें कि उन्होंने पिछले मैच में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस बार कोहली शून्य पर आउट हुए और एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

- Advertisement -
Virat Kohli out for Duck in IND vs SA 2nd ODI
वनडे में सबसे ज्यादा शून्य बनाने वाले टॉप-10 भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट

वनडे में सबसे ज्यादा शून्य बनाने चौथे भारतीय बने विराट कोहली

दूसरे वनडे में बिना कोई रन बनाए पवेलियन वापस लौटते ही विराट कोहली सबसे ज्यादा शून्य बनाने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। 256 वनडे मैचों की 247 पारियों में कोहली के नाम 12220 रनों के अलावा 14 शून्य भी हो गए हैं। इसी के साथ विराट ने सर्वाधिक डक (Duck) बनाने वाले भारतीयों की सूची में सुरेश रैना और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली है।

रैना के खाते में 219 वनडे मैचों में 14 शून्य दर्ज हैं। वहीं 239 मैचों में सहवाग भी 14 बार बिना खाते खोले वापस लौटे हैं। इतना ही नहीं कोहली ने इस अनचाहे रिकॉर्ड की टॉप-10 लिस्ट में राहुल द्रविड़, कपिल देव और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया। इन तीनों दिग्गजों के नाम वनडे क्रिकेट में 13-13 जीरो दर्ज है।

भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा शून्य का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर ने बनाया है। तेंदुलकर ने 463 मैचों में 18426 रन बनाने के दौरान 20 बार शून्य पर अपना विकेट भी गंवाया। लिस्ट में दूसरे नंबर पर 18 शून्य के साथ बाएं हाथ के तूफ़ानी बल्लेबाज युवराज सिंह मौजूद है। वहीं, सौरव गांगुली ने 307 वनडे मुकाबलों में 16 डक के साथ तीसरा स्थान अपने नाम किया। बता दें कि इस रिकॉर्ड लिस्ट में हमने टॉप ऑर्डर (1-7 क्रम) बल्लेबाजों को शामिल किया है। यानि इस टॉप-10 लिस्ट में गेंदबाज शामिल नहीं है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर