श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच इस समय दूसरा टेस्ट मैच गाले में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन श्रीलंका की टीम पहली पारी में 381 रन बनाकर सिमट गई। उनके लिए एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 110 रनों की शतकीय पारी खेली। जबकि इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 40 रन देकर 6 विकेट झटके। ये उनके टेस्ट जीवन का 30वां पांच विकेट हॉल है।
जेम्स एंडरसन के नाम 30वां 5 विकेट हॉल
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन मैच दर मैच नई ऊंचाइयों को छूते जा रहे हैं। अगस्त माह में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट के 600 शिकार पूरे किए थे। अब श्रीलंका के विरुद्ध जारी दूसरे टेस्ट में उन्होंने एक और मुकाम हासिल कर लिया है। गाले में दूसरे टेस्ट के दौरान श्रीलंका की पहली पारी 381 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
इस दौरान एंडरसन ने 6 विकेट अपने नाम किए। विकटों का छक्का लगाते ही एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल करने वाले दुनिया के छठे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 157 टेस्ट की 292 पारियों में 30 बार एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने कमाल कर दिखाया। इसके अलावा उनके खाते में कुल 606 विकेट हो गए हैं। बता दें कि जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की तरफ से 600 प्लस विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।
सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल का विश्व कीर्तिमान श्रीलंका के ऑफ स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने बनाया है। उन्होंने 133 टेस्ट की 230 इनिंग्स में 67 बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इसके अलावा वे 800 शिकार के साथ दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न मौजूद हैं जिन्होंने 145 टेस्ट की 273 पारियों में 708 विकेट के दौरान 37 फाइव विकेट हॉल किए हैं।
एक पारी में सर्वाधिक 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में न्यूजीलैंड के रिचर्ड हेडली तीसरे पायदान पर हैं। उनके नाम पर 36 बार एक इनिंग में पांच विकेट झटकने का रिकॉर्ड है। रिचर्ड हेडली ने 86 मैच और उसकी 150 पारी में 431 विकेट लिए हैं।
भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल करने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने 132 टेस्ट की 236 पारी में 619 विकेट हासिल करते हुए 35 बार ये कारनामा किया है। वे भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। इसके बाद नंबर 5 पर श्रीलंका के रंगना हैरथ हैं जो कि 34 दफा एक पारी में पांच विकेट चटका चुके हैं।