भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज टेस्ट में अब तक खेले गए तीनों टेस्ट मुकाबलों में स्पिन गेंदबाजों का राज रहा। विशेषतः पिछले दोनों टेस्ट मैचों में भारतीय स्पिनर्स ने जमकर कोहराम मचाया है। अक्षर पटेल ने 4 पारियों में 3 बार 5 बार पांच विकेट झटकने का कमाल किया तो वहीं अश्विन ने 400 टेस्ट विकेट की उपलब्धि हासिल की। अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट 4 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाना है।
चौथे टेस्ट में अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी का मौका
अहमदाबाद में इंग्लैंड के विरुद्ध खेले जाने चौथे टेस्ट में आर अश्विन के पास अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी का मौका होगा। बता दें कि अश्विन अपने 77 टेस्ट और 144 पारियों वाले टेस्ट करियर में 401 विकेट झटक चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 29 बार एक पारी में 5 विकेट और 7 बार एक मैच में 10 विकेट लिया है।
इस मामले में दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट की 236 पारियों में 619 के साथ 8 बार 10 विकेट हॉल किया है। जबकि वे 35 बार पारी में 5 विकेट हासिल कर चुके हैं। ऐसे में अगर अश्विन इंग्लैंड के विरुद्ध चौथे टेस्ट में 10 विकेट लेने में सफल रहते हैं तो वे भारत के लिए सबसे ज्यादा बार 10 विकेट हॉल करने के मामले में अनिल कुंबले की बराबरी कर लेंगे।
भारत की तरफ से एक टेस्ट में सबसे ज्यादा 10 विकेट चटकाने वाले तीसरे खिलाड़ी हरभजन सिंह हैं। जिन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 5 बार ऐसा किया है। वहीं भागवत चंद्रशेखर, कपिल देव, मनिंदर सिंह, वीनू मांकड़, इरफान पठान और इरापल्ली प्रसन्ना ने दो-दो दफा 10 विकेट अपने टेस्ट करियर में लिया है।
अश्विन 400 टेस्ट विकेट झटकने वाले चौथे भारतीय
ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 400 विकेट का नया कीर्तिमान हासिल किया था। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने 77 टेस्ट की 144 इनिंग्स ली। वे श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद दुनिया में सबसे तेज 400 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। भारत के लिए 400 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अनिल कुंबले (619) विकेट, कपिल देव (434) और हरभजन सिंह (417) शामिल हैं।
सीरीज में 24 शिकार कर चुके हैं आर अश्विन
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने सीरीज के दौरान 3 टेस्ट की 6 पारियों में 24 विकेट अपने नाम किए हैं। 2 बार पारी में फाइव विकेट हॉल करते हुए 61 पर 6 विकेट उनका सबसे बेहतर प्रदर्शन है। उनके नीचे 18 विकेट के साथ अक्षर पटेल दूसरे और 16 विकेट के साथ जैक लीच तीसरे पायदान पर मौजूद हैं।