भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 20 सितंबर से मोहाली में होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बाहर हो गए हैं। शमी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि “तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोविड-19 से पॉजिटिव होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टी20 श्रृंखला में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।”
गौरतलब हो कि शमी को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में स्टैन्डबाई खिलाड़ी के तौर पर जगह मिली है। जबकि वे ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा भी थे। फिलहाल वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेलने की उम्मीदों को लगा झटका
माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में प्रदर्शन के आधार पर मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टी20 श्रृंखला से बाहर होने के बाद अब शमी का विश्व कप में जगह पक्की कर पाना मुश्किल नजर आने लगा है।
बता दें कि शमी ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल नवंबर 2021 में खेला था। उम्मीद है कि वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर से होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से दोबारा वापसी करेंगे।
उमेश यादव को मिली जगह
मोहम्मद शमी के बाहर होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारतीय स्क्वाड में उमेश यादव (Umesh Yadav) को शामिल किया गया है। अगर उमेश को खेलने का मौका मिलता है, तब वे ढाई साल बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलते दिखाई देंगे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी 2019 में विशाखापत्तनम में आखिरी टी20आई खेला था।
2012 में श्रीलंका के विरुद्ध टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले 34 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अब तक 7 मुकाबले अपने टी20I जीवन में खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 9 विकेट हासिल किए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टी20 स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह