रायपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के हीरो सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे। मालूम हो कि भारत ने दूसरे मुकाबले में मेहमानों को 8 विकेट से पस्त किया था। शमी की घातक गेंदबाजी के आगे कीवी टीम 108 पर ढेर हो गई थी। उन्होंने 6 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे, जिसके बाद वे प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
मोहम्मद शमी ने खोला बड़ा राज
मैच की समाप्ति के बाद मोहम्मद शमी युवा स्पीडस्टार उमरान मलिक से रूबरू हुए। तब शमी ने मैच के दौरान किसी भी परिस्थितियों में खुद को खुश और शांत रखने का राज बताया।
शमी ने कहा कि “जब हम देश के लिए खेलते हैं तब हमको अपने ऊपर दबाव नहीं बनने देना है। आपको खुद पर और खुद की काबिलियत पर भरोसा होना चाहिए। अगर आप मैच के समय परेशान रहेंगे तो इधर-उधर भटक सकते हैं। अगर आप खुश रहेंगे तो आपके सफल होने के चांस भी ज्यादा होंगे।”
ये भी पढ़ें | वनडे की नंबर 1 टीम बनने की दहलीज पर टीम इंडिया, अब बस एक काम करना बाकी
उमरान को शमी की खास सलाह
शमी ने उमरान को बताया कि आपकी पेस को खेलना आसान नहीं है। लेकिन हमको लाइन और लेंथ पर काम करने की जरूरत है। अगर हम उसको नियंत्रित कर लेंगे तो दुनिया पर राज करेंगे।
बता दें कि उमरान मलिक न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में फिलहाल बेंच स्ट्रेंथ का हिस्सा है। हालांकि 24 जनवरी को इंदौर की मेजबानी में होने वाले तीसरे मैच में वे जरूर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।