HomeNew Zealand vs PakistanPAK vs NZ FINAL: मोहम्मद रिजवान ने तोड़ा सूर्यकुमार यादव का वर्ल्ड...

PAK vs NZ FINAL: मोहम्मद रिजवान ने तोड़ा सूर्यकुमार यादव का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बन गए दुनिया के ऐसे नंबर 1 बल्लेबाज

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच त्रिकोणीय सीरीज का फाइनल मुकाबला क्राइस्टचर्च में जारी है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 163 रनों के लक्ष्य रखा। जवाब में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने 34 रनों की पारी खेलते हुए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

- Advertisement -

सूर्यकुमार का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब रिजवान के नाम

मोहम्मद रिजवान फाइनल मुकाबले में 29 गेंदों में 34 रनों की पारी खेल कर आउट हुए। उनको लेग स्पिन ईश सोढ़ी ने LBW किया। इस पारी के दौरान 15वां रन बनाते ही रिजवान टी20 इंटरनेशनल में साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया है।

सूर्यकुमार ने इस साल 23 मैचों में 40.05 की औसत से 801 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक के अलावा 6 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अब 18 मैचों में 54.73 की बेहतरीन औसत से 821 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक निकले।

2022 में सबसे ज्यादा टी20I रन (फुल मेम्बर)

- Advertisement -

मोहम्मद रिजवान- 821

सूर्यकुमार यादव- 801

बाबर आजम- 611

निकोलस पूरन- 557

रोहित शर्मा- 540

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर