HomeIPL 2020आज लगेगी रबाडा-बुमराह में पर्पल कैप की फाइनल रेस, खतरे में केएल...

आज लगेगी रबाडा-बुमराह में पर्पल कैप की फाइनल रेस, खतरे में केएल राहुल की ऑरेंज कैप

Purple cap IPL 2020 Kagiso Rabada vs Jasprit Bumrah
पर्पल के रेस में बुमराह बनाम रबाडा

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2020 का फाइनल मैच शाम 7:30 बजे से दुबई में खेला जाएगा। फाइनल की समाप्ति के साथ ही 13वें संस्करण का चैंपियन और ऑरेंज व पर्पल कैप का विजेता भी हमारे आमने होगा। खिलाड़ियों की बात करें तो ऑरेंज कैप किंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल के पास है। जिस पर शिखर धवन की नजर है। जबकि पर्पल कैप के लिए दिल्ली के कगिसो रबाडा और मुंबई के जसप्रीत बुमराह के बीच जंग जारी है।

- Advertisement -

फिलहाल पर्पल कैप 16 मैचों में 29 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के सिर पर है। जबकि जसप्रीत बुमराह इस रेस में उनसे केवल 2 विकेट पीछे हैं। बुमराह ने 14 मैचों में 27 विकेट लिए हैं। निश्चित ही 2 विकेट के अंतर से साथ आईपीएल 2020 की पर्पल कैप की जंग दिलचस्प हो गई है।

जबरदस्त फॉर्म में हैं रबाडा-बुमराह

Purple cap list IPL 2020 (Match 59)
पर्पल कैप आईपीएल 2020 मैच 59

पर्पल कैप की रेस इसलिए और ज्यादा रोचक हो गई है क्योंकि टॉप-2 गेंदबाज यानि कगिसो रबाडा और जसप्रीत बुमराह इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। दोनों ही धुरंधरों ने अपने-अपने पिछले मैच में 4-4 विकेट झटकते हुए टीम की जीत में अहम किरदार निभाया था। जहां क्वालिफायर-1 में दिल्ली के खिलाफ बुमराह ने 14 रन खर्च कर 4 विकेट लिए थे। वहीं क्वालिफायर-2 में हैदराबाद के विरुद्ध रबाडा ने 29 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।

जसप्रीत बुमराह पिछले 5 मैचों में 108 रनों के बदले 12 विकेट अपने खाते में जोड़ चुके हैं। वहीं कगिसो रबाडा ने पिछले 5 मैचों में 182 रन खर्च करते हुए 6 विकेट लिए हैं। सीजन के ओवरऑल रिकॉर्ड पर गौर करे तो बुमराह ने 14 मैचों में 13.92 की औसत और 6.71 की इकॉनमी से 27 विकेट लिए हैं। वहीं रबाडा ने 16 मैचों में 29 विकेट लिए हैं जहां उनका गेंदबाजी औसत 17.79 और इकॉनमी 8.23 की रही है। इसके अलावा दोनों खिलाड़ियों ने 2 बार एक पारी में 4-4 विकेट लिए हैं।

- Advertisement -

शिखर धवन बन सकते हैं ऑरेंज कैप विजेता

Orange cap list IPL 2020 (Match 59)
ऑरेंज कैप आईपीएल 2020 मैच 59

अभी ऑरेंज कैप 670 रन बनाने वाले पंजाब केएल राहुल के पास बरकरार है। उनसे 68 रन पीछे दूसरे नंबर पर दिल्ली के शिखर धवन मौजूद हैं। आपको बता दे कि आईपीएल में धवन लगातार 2 शतक जड़ने वाले इकलौते खिलाड़ी बने थे। उन्होंने चेन्नई के खिलाफ 101 (नाबाद) और पंजाब के खिलाफ 106 (नाबाद) रनों की पारी खेल लगातार 2 शतक जड़ने का अद्भुत कारनामा किया था। इसके अलावा हैदराबाद के खिलाफ क्वालिफायर-2 में उन्होंने 78 रन बनाए थे। इस फॉर्म को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि धवन पहली बार ऑरेंज कैप अपने नाम कर सकते हैं।

बता दे कि राहुल ने पूरे सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 55.83 के औसत से 14 पारियों में 670 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए। जबकि धवन 16 पारियों में 2 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 603 रन बना चुके हैं। जहां उनका बल्लेबाजी औसत 46.38 का है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर