Search
Close this search box.

MI vs CSK: रोहित ने चुनी गेंदबाजी, मुंबई ने किए 2 फेरबदल, चेन्नई जस की तस

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
MI vs CSK: रोहित ने चुनी गेंदबाजी, मुंबई ने किए 2 फेरबदल, चेन्नई जस की तस
रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी (फोटो: IPL/BCCI)

आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल की दो सबसे बड़ी टीमों के बीच टक्कर होने जा रही है। जी हां मैच नंबर 27 पांच की बार चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग में इन दोनों टीमों के वर्चस्व का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 13 में से 8 सीजन इन दोनों टीमों की झोली में गए हैं।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस अभी तक 30 बार आमने-सामने हुए हैं। जिसमें से 18 बार रोहित शर्मा की टीम ने बाजी अपने नाम की है। जबकि 12 बार एमएस धोनी की टीम विजयी रही है। पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले हुए थे। तब दोनों ने एक-एक मैच जीता था। फिलहाल चेन्नई 6 में से 5 मुकाबले जीतकर लीग की नंबर 1 टीम बनी हुई है। जबकि मुंबई 3 जीत और इतनी ही हार के बाद नंबर 4 पर मौजूद है।

टॉस

टॉस मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने जीता है। उन्होंने पहले फील्डिंग का फैसला किया है।

प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस– रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, धवल कुलकर्णी, जेम्स नीशम, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

अंदर– जेम्स नीशम, धवल कुलकर्णी

बाहर– जयंत यादव, नाथन कुल्टर-नाइल

चेन्नई सुपर किंग्स– ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम करन, शार्दूल ठाकुर, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर

चेन्नई की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें