HomeIPL 2020कगिसो रबाडा से छिन गई पर्पल कैप, इस स्वदेशी खिलाड़ी ने जमाया...

कगिसो रबाडा से छिन गई पर्पल कैप, इस स्वदेशी खिलाड़ी ने जमाया कब्जा, देखें टॉप-10 लिस्ट

IPL 2020 purple cap (match 52)
आईपीएल 2020 पर्पल कैप (52 मैच)

शनिवार को आईपीएल 2020 का 9वां डबल हेडर मुकाबला खेला गया। जहां मुंबई ने दिल्ली और हैदराबाद ने बैंगलोर पर जीत दर्ज की। इन दोनों मुकाबलों के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट में काफी सारे बदलाव हुए हैं। सबसे बड़ा बदलाव पर्पल कैप में हुआ है जो कि अब मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास चली गई है। बुमराह ने दिल्ली के खिलाफ 3 विकेट झटके थे। इसके पहले पर्पल कैप पर दिल्ली के कगिसो रबाडा का कब्जा था।

- Advertisement -

बुमराह के खाते में 13 मैच खेलकर 23 विकेट हो गए हैं। वहीं रबाडा इतने ही विकेट के साथ दूसरे स्थान पर फिसल गए। हैदराबाद के विरुद्ध 2 विकेट झटकने के बाद यूजवेन्द्र चहल 20 विकेट लेकर नंबर 3 पर विराजित हो चुके हैं। इसके अलावा 20-20 विकेट के साथ ट्रेंट बोल्ट ने चौथा और मोहम्मद शमी ने पांचवां स्थान हासिल किया। जोफ्रा आर्चर चौथे से छठवें स्थान पर आ गए हैं। वहीं राशिद खान 18 विकेट लेकर नंबर 7 पर आ गए हैं।

ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी बड़े बदलाव

IPL 2020 orange cap (match 52)
आईपीएल 2020 ऑरेंज कैप (52 मैच)

शनिवार के बाद ऑरेंज कैप की लिस्ट में भी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। ऑरेंज कैप पर फिलहाल 13 पारियों में 641 रन बनाने वाले पंजाब के केएल राहुल का कब्जा है। लेकिन मुंबई के क्विंटन डि कॉक 3 स्थान के फायदे के साथ छठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके नाम पर 418 रन हो गए हैं। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 26 रन बनाए थे।

इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 414 रनों के साथ सातवां स्थान हासिल किया। जबकि शुभमन गिल 2 स्थान के नुकसान के बाद छठवें से आठवें पायदान पर फिसल गए। उन्होंने 13 मैच में 404 रन बनाए हैं। फाफ डुप्लेसिस (401 रन) और मयंक अग्रवाल (398 रन) बाहर बैठने के कारण क्रमशः नौवें और दसवें पायदान पर आ गए हैं। टॉप-5 की बात करे तो केएल राहुल के बाद शिखर धवन (471) दूसरे, डेविड वॉर्नर (444) तीसरे, विराट कोहली (431) चौथे और देवदत्त पाडिक्कल (422) पांचवें पायदान पर बरकरार है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर