आज आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होने जा रहा है। इस सीजन में दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी बार भिड़ी थी। तब मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने 69 रनों से जीता था। ऐसे में आज विराट कोहली की टीम हिसाब चुकता करने के इरादे से उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ बैंगलोर को एक और बार हार का स्वाद चखाते हुए चेन्नई आईपीएल 2021 के पॉइंट्स टेबल पर नंबर 1 पर राज करना चाहेगी।
हेड टू हेड
बैंगलोर और चेन्नई के बीच 27 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से 17 बार CSK ने बाजी मारी तो वहीं 9 बार RCB ने जीत हाथ लगी। इसके अलावा एक मैच बिना नतीजे के समाप्त हुआ।
मैच का विवरण
मैच– रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, मैच 35
कब– 24 सितंबर 2021, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से
कहां- शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
रिकॉर्ड पर नजर
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली अगर 66 रन बना लेते हैं, तब वह टी-20 क्रिकेट में 10,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय और दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में क्रिस गेल (14261), किरोन पोलार्ड (11195), शोएब मलिक (10808) और डेविड वॉर्नर (10017) शुमार हैं।
संभावित प्लेइंग XI
भले ही पिछले मैच में आरसीबी को 9 विकेट से मैच गंवाना पड़ा, बावजूद इसके टीम में किसी भी फेरबदल की गुंजाइश कम है। ऐसे में हमें वही प्लेइंग 11 देखने को मिल सकती है। दूसरी तरफ चेन्नई के ऑल राउंडर सैम करन चयन के लिए उपलब्ध होंगे। उनको आउट ऑफ फॉर्म फाफ डुप्लेसिस की जगह अंतिम ग्यारह में शामिल किया जा सकता है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पाडिक्कल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, सचिन बेबी, काइल जेमिसन, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, यूजवेंद्र चहल
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड