HomeIPL 2021RCB को 6 विकेट से हराकर CSK बनी नंबर 1, दिल्ली का...

RCB को 6 विकेट से हराकर CSK बनी नंबर 1, दिल्ली का पहले स्थान से पत्ता साफ

RCB को 6 विकेट से हराकर CSK बनी नंबर 1, दिल्ली का पहले स्थान से पत्ता साफ
चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया

बैंगलोर और चेन्नई के बीच आईपीएल 2021 का 34वां मुकाबला शारजाह में खेला गया। इस मैच को चेन्नई ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। इसके पहले बैंगलोर ने चेन्नई के समक्ष 157 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे धोनी की टीम ने 6 विकेट खोकर 18.1 ओवर में 157 रन बनाकर हासिल कर लिया।

- Advertisement -

चेन्नई सुपर किंग्स का पहले पायदान पर कब्जा

RCB को 6 विकेट से हराकर CSK आईपीएल 2021 के पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर पहुंच गई है। उनके खाते में 14 अंक हो गए हैं। इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स दूसरे पायदान पर फिसल गई। हार के बावजूद बैंगलोर की टीम 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर कायम है।

CSK को गायकवाड़ और डुप्लेसिस ने दी मनचाही शुरुआत

157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम को ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने 51 गेंदों में 71 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। गायकवाड़ 26 बॉल में 38 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर कोहली के हाथों लपके गए। वहीं 26 गेंदों में 31 रन बनाने वाले डुप्लेसिस को मैक्सवेल ने चलता किया।

इसके बाद अंबाती रायडू ने 32 और मोइन अली ने 23 रनों की पारी खेल टीम को जीत के करीब ला दिया। मैच जीताने का काम सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी ने किया। रैना 17 (10) और धोनी 11 (9) रन बनाकर नॉट आउट रहे। आरसीबी के लिए हर्षल पटेल ने 2 विकेट झटके। युजवेंद्र चहल और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक सफलता हाथ लगी।

- Advertisement -

विराट कोहली और देवदत्त पाडिक्कल के अर्धशतक

चेन्नई से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बोर्ड पर लगाए। देवदत्त पाडिक्कल ने 50 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की सहायता से 70 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान विराट कोहली के बल्ले से 41 बॉल में 53 रन आए। उन्होंने 6 चौके समेत एक छक्का उड़ाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 80 गेंदों में 111 रन जोड़े। ये कोहली की 41वीं और पाडिक्कल की 6वीं आईपीएल फिफ्टी रही।

इसके बाद आने वाले खिलाड़ी तेजी से रन बनाने में असहज दिखाई दिए। एबी डिविलियर्स 12 (11) और ग्लेन मैक्सवेल 11 (9) सस्ते में चलते बने। चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो ने 4 ओवर में 24 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए। 2 विकेट शार्दूल ठाकुर और एक विकेट दीपक चाहर ने लिया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर