आईपीएल 2021 के 26वें मैच के बाद एक बार फिर ऑरेंज कैप लिस्ट में फेरबदल देखने को मिल रहा है। गौरतलब हो कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विरुद्ध मिली 34 रनों की जीत में कप्तान केएल राहुल ने 57 बॉल में 91 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के बूते अब ऑरेंज कैप केएल राहुल के सिर सज गई है। इस मैच के पहले तक राहुल 240 रनों के साथ चौथे नंबर पर थे।
उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डुप्लेसी को पछाड़ कर ये उपलब्धि हासिल की। अब 7 मैचों की 7 पारियों में राहुल के खाते में 331 रन हो गए हैं। 91 रनों की नाबाद पारी इस सीजन की उनकी अब सबसे बड़ी पारी है। उनके बल्ले से ये साल का चौथा अर्धशतक था।
आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में अब शिखर धवन दूसरे पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने 7 मैचों में 311 रन बनाए हैं। वहीं चेन्नई के फाफ डुप्लेसी 270 रनों के साथ नंबर 3 पर नजर आ रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 82 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 269 जोड़ते हुए चौथे पायदान पर फिसल गए हैं। याद दिला दे कि उन्होंने शिवम मावी के पहले ही ओवर में लगातार 6 चौके जड़े थे।
आगे लिस्ट में नजर डाले तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन 223 रन बनाने के बाद पांचवें नंबर पर हैं। जबकि पंजाब किंग्स के खिलाफ पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट होने वाले ग्लेन मैक्सवेल 223 रन के साथ छठे पायदान पर मौजूद हैं। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो (218) सातवें, रोहित शर्मा (215) आठवें, एबी डिविलियर्स (207) नौवें और नीतीश राणा (201) दसवें पायदान पर शामिल हैं।
मैच का हाल
आईपीएल 2021 का 26वां मैच जीत कर पंजाब ने बैंगलोर के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाई। पिछले साल RCB के खिलाफ उन्होंने अपने दोनों मैच जीते थे। मैच की बात करे तो पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट खो कर 179 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जहां केएल राहुल के बल्ले से 57 गेंदों में 91 रन आए थे। जवाब में बैंगलोर 20 ओवर में 8 विकेट गंवाने के बाद 145 रन ही बना सका। नतीजतन मैच 34 रनों से पंजाब किंग्स ने जीत लिया।