HomeIPLअकेले रवींद्र जडेजा ने थाम दिया RCB का विजयी रथ, चेन्नई दोबारा...

अकेले रवींद्र जडेजा ने थाम दिया RCB का विजयी रथ, चेन्नई दोबारा नंबर 1 की कुर्सी पर विराजमान

अकेले रवींद्र जडेजा ने थाम दिया RCB का विजयी रथ, चेन्नई दोबारा नंबर 1 की कुर्सी पर विराजमान
रवींद्र जडेजा (फोटो: ट्विटर)

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 का 19वां मैच जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का विजयी रथ थाम दिया है। बैंगलोर की हार का सबसे बड़ा कारण रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी और फील्डिंग में भी कमाल किया। बता दे कि चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवाने के बाद 191 रन बनाए थे। जवाब में बैंगलोर की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद 9 विकेट पर 122 रन ही बना पाई।

- Advertisement -

बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी से भी जडेजा ने किया परेशान

अकेले रवींद्र जडेजा ने थाम दिया RCB का विजयी रथ, चेन्नई दोबारा नंबर 1 की कुर्सी पर विराजमान
रवींद्र जडेजा (फोटो: ट्विटर)

चेन्नई के 192 रनों के लक्ष्य के आगे बैंगलोर की टीम 9 विकेट पर 122 रन बनाने के बाद मैच 69 रनों से हार गई। जहां जडेजा ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके। इसमें एक मैडन ओवर भी शामिल रहा। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर, मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स को अपना शिकार बनाया। इतना ही नहीं जडेजा ने डेन क्रिश्चियन को रन आउट कर टीम की जीत में एक और बड़ा योगदान दिया।

आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने बनाए। उन्होंने 15 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 34 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से 22 रन निकले। जबकि काइल जेमिसन ने 16 रन बनाए। जडेजा के अलावा इमरान ताहिर ने 2, सैम करन व शार्दूल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।

जडेजा ने जड़ी 25 गेंद में फिफ्टी

इसके पहले रवींद्र जडेजा और फाफ डुप्लेसिस की अर्धशतकीय पारी के दम पर चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट खो कर 191 रन बनाए थे। जहां डुप्लेसिस ने 41 का सामना करते हुए 50 रन बटोरे थे। लेकिन जडेजा ने तो चौकों-छक्कों की बारिश करते हुए बैंगलोर के आक्रमण की धज्जियां उड़ा दी। उन्होंने न केवल 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया बल्कि पारी को आगे बढ़ाते हुए केवल 28 गेंद में 62 रन बना दिए। वे आखिरी तक नाबाद रहे। उनकी इस पारी से 4 चौके और 5 छक्के आए।

- Advertisement -

जडेजा-डुप्लेसिस के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 33 और सुरेश रैना ने 24 रन बनाए। तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 51 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। हर्षल पटेल के अंतिम ओवर से जडेजा ने 37 रन निकाले। इसके अलावा एक विकेट नवदीप सैनी ने झटका।

चेन्नई सुपर किंग्स वापस नंबर 1 की कुर्सी पर विराजमान

अकेले रवींद्र जडेजा ने थाम दिया RCB का विजयी रथ, चेन्नई दोबारा नंबर 1 की कुर्सी पर विराजमान
मैच 19 के बाद का पॉइंट्स टेबल

बैंगलोर पर इस धमाकेदार जीत के बाद चेन्नई आईपीएल 2021 के पॉइंट्स टेबल पर वापस नंबर 1 बन गया है। वहीं बैंगलोर दूसरे स्थान पर फिसल गया है। बेशक चेन्नई और बैंगलोर के खाते में 8-8 पॉइंट्स हैं। लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर चेन्नई (1.612) अव्वल बन गया। अपने पहले चारों मैच जीतने के बाद बैंगलोर को इस सीजन में पहली बार हार का मुंह देखना पड़ा है। इसके पहले वे मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध जीत दर्ज कर अजेय बने हुए थे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर