HomeNewsशाहिद अफरीदी के बाद एक और क्रिकेटर कोरोनावायरस का शिकार

शाहिद अफरीदी के बाद एक और क्रिकेटर कोरोनावायरस का शिकार

Mashrafe Mortaza tests positive for covid-19
मशरफे मुर्तजा (Photo- Twitter)

कोरोनावायरस से आम आदमी तो क्या हस्तियां भी खुद को बचाने में असफल साबित हो रही हैं। पिछले दिनों पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी कोरोनावायरस की चपेट में आए थे। अब बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

- Advertisement -

मशरफे मुर्तजा के छोटे भी मोर्सलीन मुर्तजा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि भाई को दो दिनों से बुखार आ रहा था। जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें वे संक्रमित पाए गए। फिलहाल मशरफे मुर्तजा होम आइसोलेशन में हैं। बता दे कि मशरफे मुर्तजा कोरोनावायरस से संक्रमित होने वाले दूसरे बांग्लादेशी क्रिकेटर हैं। उनसे पहले नफीस इकबाल इस वायरस का शिकार हुए थे। नफीस इकबाल तमीम इकबाल के भाई हैं।

मशरफे मुर्तजा बांग्लादेश के लिए 36 टेस्ट, 220 एकदिवसीय और 54 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 51 टेस्ट पारियों में 78 विकेट लिए हैं। जबकि 220 वनडे में मशरफे मुर्तजा ने 270 और 53 टी-20 पारियों में 42 विकेट झटके हैं।

पिछल हफ्ते शाहिद अफरीदी हुए थे संक्रमित

Shahid Afridi tests positive for covid-19
शाहिद अफरीदी (Photo- Twitter)

पिछले हफ्ते (13 जून) पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की पुष्टि की थी कि वे कोरोनावायरस की चपेट में अए चुके हैं। उन्होंने लोगों से अपील की थी कि सभी उनके जल्दी ठीक होने की दुआ करे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर