Most runs and wickets in World Cup 2023: रविवार को भारत-नीदरलैंड (IND vs NED) मैच के साथ ही वर्ल्ड कप 2023 का लीग राउंड भी समाप्त हो गया। ये मैच भारत ने 160 रनों से जीता। रोहित की कप्तानी में भारत ने टूर्नामेंट में लगातार 9वीं जीत दर्ज की।
विराट कोहली ने 5 चौके और 1 छक्के के दम पर 51 रनों की पारी खेली। इस पारी के साथ ही कोहली वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
वर्ल्ड कप 2023: टॉप-10 बल्लेबाज
9 मैचों में कोहली ने 99 की औसत से 594 रन बना लिए हैं। 9 पारियों में रनमशीन के बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक निकले। 591 रन बनाने वाले साउथ अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक दूसरे पायदान पर खिसक गए। डिकोक ने 4 शतक समेत 174 रनों की पारी खेली।
9 पारियों में 565 रनों के साथ रचिन रवींद्र नंबर 3 पर रहे। रवींद्र ने 3 शतक और 2 फिफ्टी लगाई। नंबर 4 पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का कब्जा है। रोहित ने 9 पारियों में 55.88 की औसत से 503 रन अपने नाम किए। उनके खाते में 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है।
499 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर 5वें पायदान पर रहे। उन्होंने 2 शतक लगाए। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज वेनडर डुसेन 442 रनों के साथ छठवें स्थान पर हैं। 426 रन बनाने वाले मिचेल मार्श ने सातवां स्थान हासिल किया। 9 मैचों में 421 रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर नंबर 8 पर पहुंच गए हैं। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 128 रनों का शतक लगाया था।
इसके बाद न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने 418 रन के साथ नौवां और डेविड मलान ने 404 रनों के साथ दसवां स्थान अपने नाम किया।
वर्ल्ड कप 2023: टॉप-10 गेंदबाज
लीग राउन्ड के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैम्पा ने टॉप किया। 22 विकेट के साथ वे नंबर वन रहे। श्रीलंका के दिलशान मधुशंका ने 21 विकेट लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। गेराल्ड कोइटजी और शाहीन अफरीदी ने 18-18 विकेट झटके। 17-17 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह और मार्को जेन्सन ने नंबर 5 पर कब्जा जमाया।
इसके बाद लिस्ट में मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, बास डिलिडे और हैरिस रउफ ने 16-16 विकेट लिए।