साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड (South Africa vs England) के बीच तीनों मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच चेस्टर-ली-स्ट्रीट (Chester-le-Street) में खेला गया। ये मैच साउथ अफ्रीका ने 62 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त अपने नाम की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 333 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पारी 271 रनों पर ढेर हो गई। खास बात रही कि साउथ अफ्रीका के 333 रनों के विराट स्कोर में एक भी छक्क नहीं लगा। उन्होंने बिना छक्के के ही 333 रन बना डाले।
बिना छक्का लगाए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली दूसरी टीम बनी साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका बिना एक भी छक्का जड़े वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 5 विकेट पर 333 रनों बनाकर ये कमाल किया। बिना छक्का मारे वनडे में सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2020 में बनाया था। उस मैच में श्रीलंका ने 8 विकेट पर 345 रन बनाए थे। इंग्लैंड की टीम भी इस सूची में शामिल है। उन्होंने वर्ष 2011 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सिडनी में 6 विकेट खोकर 333 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
टीम इंडिया का नाम भी लिस्ट में शामिल
वनडे क्रिकेट के इतिहास में बिना छक्का लगाए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीमों में टीम इंडिया का नाम भी शामिल है। भारत ने 1998 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध कोच्चि में 5 विकेट के नुकसान पर 309 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे। इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों के बल्ले से एक भी छक्का देखने को नहीं मिला था। अजय जडेजा के 105 रन और सचिन तेंदुलकर के फाइव विकेट हॉल के चलते भारत ने वह मुकाबला 41 रनों से जीता था।
बिना छक्के के वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े 5 स्कोर
श्रीलंका- 345/8 vs वेस्टइंडीज, 2020
साउथ अफ्रीका- 333/5 vs इंग्लैंड, 2022
इंग्लैंड- 333/6 vs ऑस्ट्रेलिया, 2011
साउथ अफ्रीका- 321/8 vs पाकिस्तान, 1996
भारत- 309/5 vs ऑस्ट्रेलिया, 1998