केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से फतेह कर ली है। भारत ने तीसरे और अंतिम वनडे में जिम्बाब्वे को 13 रनों से मात दी। 130 रनों का शतक लगाने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) इस मैच में जीत के हीरो रहे। इस मुकाबले के पहले टीम इंडिया ने हरारे में खेले गए शुरुआती दोनों मैच क्रमशः 10 विकेट और 5 विकेट से जीते थे। केएल राहुल की अगुवाई में ये भारतीय टीम की पहली सीरीज जीत है।
शुभमन गिल को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड
शुभमन गिल इस समय गजब के फॉर्म में हैं। वे बैक टु बैक वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ इस सीरीज में शुभमन ने 3 मैचों में 122.50 की औसत से 245 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया। पहले वनडे में उन्होंने 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने तीसरे मैच में 130 रनों की शतकीय पारी खेली।
इसके पहले वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेली गई वनडे श्रृंखला में 3 मैचों में 205 रन (64, 43, 98) बनाने के बाद गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला था।
IND vs ZIM वनडे सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज
शुभमन गिल ने 3 मैचों में 245 रनों के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहला स्थान हासिल किया। इसके बाद शिखर धवन दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 81 रनों की इनिंग के दम पर 3 मैचों में 154 रन बनाए। अंतिम मुकाबले में 115 रनों का धमाकेदार शतक लगाने वाले सिकंदर रजा 143 रनों के साथ तीसरे पायदान पर रहे। इसके बाद सीन विलियम्स ने 88 और ब्रैड इवांस ने 70 रनों की पारी खेल लिस्ट में क्रमशः चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया।
शुभमन गिल- 245
शिखर धवन- 154
सिकंदर रजा- 143
सीन विलियम्स- 88
ब्रैड इवांस- 70
IND vs ZIM वनडे सीरीज के टॉप-5 गेंदबाज
3 मैचों में 6 विकेट झटकने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर अक्षर पटेल भारत बना जिम्बाब्वे वनडे सीरीज के नंबर 1 गेंदबाज बने। 24 रन पर 3 विकेट उनके सीरीज में सबसे शानदार आंकड़े रहे। इसके बाद 5-5 विकेट लेने वाले दीपक चाहर और ब्रैड इवांस ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अपने नाम किया। लिस्ट में आगे मौजूद प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दूल ठाकुर ने 4-4 विकेट लिए।
अक्षर पटेल- 6
दीपक चाहर- 5
ब्रैड इवांस- 5
प्रसिद्ध कृष्णा- 4
शार्दूल ठाकुर- 4