HomeTop 5/10वनडे में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड: जानिए कौन नंबर...

वनडे में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड: जानिए कौन नंबर 1

आज के इस खास लेख में हम बात करेंगे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज (POTS) का अवॉर्ड अपने नाम करने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों के बारे में। आपको बता दें कि लिस्ट के टॉप-3 में भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी का नाम शामिल है। आइए जानते हैं वनडे की टॉप-10 POTS लिस्ट में नंबर वन कौन है।

- Advertisement -

वनडे में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड सचिन के पास

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब हासिल करने वाले खिलाड़ी भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन ने 463 मैचों में 14 बार POTM का खिताब अपने नाम किया। बता दें कि सचिन ने बल्ले से धमाल तो मचाया ही है, साथ में अपनी स्पिन गेंदों पर विपक्ष के बल्लेबाजों को नचाया भी खूब है। आंकड़ों की बात करें तो सचिन ने 463 वनडे मैचों के करियर में 18426 रन और 154 विकेट लिए हैं।

वनडे क्रिकेट: सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड

लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के बाद श्रीलंका के सनथ जयसूर्या मौजूद हैं। जयसूर्या ने 11 प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता है। तीसरे नंबर पर भारत के रनमशीन विराट कोहली का नाम दर्ज है। 295 वनडे मुकाबलों में कोहली ने 10 बार POTM का खिताब हासिल किया है। नंबर 4 पर संयुक्त रूप से क्रिस गेल और शॉन पोलक का कब्जा हैं। गेल ने 301 तो वहीं पोलक ने 303 वनडे में आठ-आठ बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार हासिल किया।

इसके बाद रिकी पोंटिंग, शाकिब अल हसन और युवराज सिंह ने सात-सात बार POTM का अवॉर्ड अपने नाम किया। तीनों खिलाड़ी इस फेहरिस्त में छठवां स्थान साझा कर रहे हैं।

खिलाड़ीमैचप्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड
सचिन तेंदुलकर46314
सनथ जयसूर्या44511
विराट कोहली29510
क्रिस गेल3018
शॉन पोलक3038
रिकी पोंटिंग3757
शाकिब अल हसन2477
युवराज सिंह3047
हाशिम अमला1816
एमएस धोनी3506
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर