भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच मौजूदा टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबले खत्म हो गए है। पहले दोनों मैचों में बल्ले और गेंद के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। हालांकि तेज गेंदबाजों के मुकाबले अब तक स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिली है। तो चलिए शुरू के दो मैचों के खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट के बारे में जानते हैं।
टॉप पर हैं वरुण चक्रवर्ती
भारत के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) के नाम पर सबसे ज्यादा विकेट हैं। उन्होंने दोनों मैचों में शानदार गेंदबाजी की है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहले टी20 में वरुण ने चार ओवर में 23 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए थे। उनकी इस दमदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 132 के स्कोर पर ढेर किया था। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए थे।
इसके बाद चेन्नई में उन्होंने चार ओवर में 38 रन के बदले दो विकेट निकाले। दो मैचों की दो पारियों में वरुण चक्रवर्ती ने 12.20 की औसत से 5 विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं उनकी इकोनोमी 7.62 रही है।
बाकी गेंदबाजों का हाल
भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप-10 सूची में दूसरे पायदान पर अक्षर पटेल का नाम आता है। अक्षर ने दो मैचों में चार सफलताएं अपने नाम की। इसके बाद ब्राइडन कार्स, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और जोफ्रा आर्चर ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।
इंग्लैंड टीम के लेग स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद ने दो मैचों में दो विकेट के साथ सातवां स्थान अपने नाम किया। वहीं वॉशिंग्टन सुंदर, अभिषेक शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी ओवरटन और मार्क वुड के खाते में एक-एक विकेट आया।
ये भी पढ़ें–
IND vs ENG: 2 मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, देखें कौन है नंबर 1
आउट होने का नाम नहीं ले रहे तिलक वर्मा, बना डाला ऐसा टी20I रिकॉर्ड जिसका टूटना लगभग असंभव