HomeTop 5/10अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 प्लस शतक लगाने वाले बल्लेबाज

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 प्लस शतक लगाने वाले बल्लेबाज

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट इस समय लाजवाब फॉर्म में चल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में उनके बल्ले से दोनों पारियों में शतक देखने को मिले। टेस्ट क्रिकेट में रूट के 34 शतक हो गए हैं। एलिस्टेर कूक को पछाड़ जो रूट अब इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं जो रूट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की खास लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं।

- Advertisement -

बता दें कि रूट 50 प्लस इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के नौवें बल्लेबाज हैं। आइए एक नजर डालते हैं तीनों फॉर्मेट मिलाकर 50 शतकों का आंकड़ा छूने वाले इन खिलाड़ियों की लिस्ट पर।

9 खिलाड़ियों के खाते में 50+ शतक

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं। 664 मैचों की 782 पारियों में सचिन ने रिकॉर्ड-तोड़ 34357 रनों के अलावा शतकों का शतक भी लगाया। मास्टर ब्लास्टर सचिन के खाते में 51 टेस्ट और 49 वनडे शतक दर्ज हैं। तेंदुलकर के बाद भारत के ही विराट कोहली इस सूची में दूसरे नंबर पर विराजमान हैं। 533 इंटरनेशनल मैच खेल चुके किंग कोहली के नाम 80 सेंचुरी है।

ऑस्ट्रेलियाई रिकी पोंटिंग ने 560 मुकाबलों में 71 अंतर्राष्ट्रीय शतक लागए हैं। 63 शतक लगाने वाले श्रीलंका के कुमार संगाकारा इस खास लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। आगे दक्षिण अफ्रीका के दो दिग्गज खिलाड़ी का नाम आता है। जैक कैलिस ने 62 और हाशिम अमला ने 55 शतक अपने अंतर्राष्ट्रीय जीवन में लगाए हैं।

- Advertisement -

652 मैचों के अपने इंटरनेशनल करियर में महेला जयवर्धने ने 54 बार सौ या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा आठवें नंबर पर हैं। लारा के शतकों की संख्या 53 है। 348 मैचों में 50 शतकों के साथ जो रूट 50 प्लस शतक लगाने वाले 9वें खिलाड़ी बन गए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट

खिलाड़ीमैचपारीरनशतक
सचिन तेंदुलकर (IND)66478234357100
विराट कोहली (IND)5335912694280
रिकी पोंटिंग (AUS)5606682748371
कुमार संगाकारा (SL)5946662801663
जैक कैलिस (SA)5196172553462
हाशिम अमला (SA)3494371867255
महेला जयवर्धने (SL)6527252595754
ब्रायन लारा (WI)4305212235853
जो रूट (ENG)3484551979250
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर