HomeIndiaIND vs ZIM: टीम इंडिया ने 8वीं बार जीता 10 विकेट से...

IND vs ZIM: टीम इंडिया ने 8वीं बार जीता 10 विकेट से वनडे मुकाबला, देखें सभी 8 मैचों की लिस्ट

IND vs ZIM: टीम इंडिया ने 8वीं बार जीता 10 विकेट से वनडे मुकाबला, देखें सभी 8 मैचों की लिस्ट
IND vs ZIM: टीम इंडिया ने 8वीं बार जीता 10 विकेट से वनडे मुकाबला, देखें सभी 8 मैचों की लिस्ट

टीम इंडिया (Team India) ने गुरुवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए पहले वनडे में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को 10 विकेट से पस्त किया। पहले तो दीपक चाहर (Deepak Chahar), प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) और अक्षर पटेल (Axar Patel) की तिकड़ी ने मेजबानों को 189 के स्कोर पर समेटा। इसके बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) की जोड़ी ने 190 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप करते हुए भारतीय टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी। 27 रन के बदले 3 विकेट झटकने वाले दीपक चाहर प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित हुए।

- Advertisement -

8वीं बार टीम इंडिया ने जीता 10 विकेट से वनडे मैच

तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की। भारतीय वनडे इतिहास में ये आठवां मौका है, जब उन्होंने किसी टीम को दस विकेट हराया। जबकि ये तीसरी बार है, जब भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 10 विकेट से जीत अपने नाम की। इसके पहले 1998 में शारजाह में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के 197 रनों के टारगेट को दस विकेट रहते पूरा किया था। फिर 2016 में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरी बार ये कमाल किया था।

सबसे पहले टीम इंडिया ने 47 साल पहले यानि 1975 में ईस्ट अफ्रीका को 10 विकेट से पराजित किया था। इसके बाद 1984 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बिना कोई विकेट गंवाए मैच जीता था। भारत को तीसरी दस विकेट की जीत हासिल करने में 13 साल लग गए। उन्होंने 1997 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध पोर्ट ऑफ स्पेन में इस कारनामे को दोहराया था।

साल 2022 में दूसरी बार भारत ने किया कमाल

साल 2022 में टीम इंडिया ने दूसरी बार दस विकेट से जीत हासिल की। जुलाई 2022 में उन्होंने द ओवल में इंग्लैंड को 110 रनों पर ढेर किया था। जवाब में रोहित शर्मा (76) और शिखर धवन (31) ने 114 रनों की साझेदारी करते हुए 10 विकेट और 188 बॉल बाकी रहते मुकाबला जीता था। जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत ने इस साल दूसरी बार इस कमाल को कर दिखाया।

- Advertisement -

एक नजर वनडे में भारत की 10 विकेट की जीत पर

बनाम ईस्ट अफ्रीका, 1975 (लक्ष्य-121)

बनाम श्रीलंका, 1984 (लक्ष्य- 97)

बनाम वेस्टइंडीज, 1997 (लक्ष्य- 113)

बनाम जिम्बाब्वे, 1998 (लक्ष्य- 197)

बनाम केन्या, 2001 (लक्ष्य- 91)

बनाम जिम्बाब्वे, 2016 (लक्ष्य- 124)

बनाम इंग्लैंड, 2022 (लक्ष्य- 111)

बनाम जिम्बाब्वे, 2022 (लक्ष्य- 190)

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर