HomeIndia vs Englandरूट के 150 रन पूरे, क्या कुलदीप यादव का बाहर बैठना भारत...

रूट के 150 रन पूरे, क्या कुलदीप यादव का बाहर बैठना भारत को पड़ रहा महंगा, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच पहले दिन का खेल मेहमानों के 3 विकेट पर 263 रनों के साथ खत्म हुआ था। वो तो डोमिनिक सिबली अंतिम ओवर में आउट हो गए वरना इंग्लैंड के पास अभी भी 8 विकेट शेष होते। जब टॉस हुआ और भारत की प्लेइंग इलेवन सबके सामने आई उसमें एक चौंकाने वाला नाम नहीं था। वो नाम कुलदीप यादव का था। बेशक शाहबाज नदीम एक शानदार गेंदबाज हैं पर कुलदीप यादव से पहले उन्हें तरजीह देना समझ से परे है।

- Advertisement -

कुलदीप यादव की मौजूदगी में भारत का टेस्ट में प्रदर्शन

रूट के 150 रन पूरे, क्या कुलदीप यादव का बाहर बैठना भारत को पड़ रहा महंगा, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
कुलदीप यादव (Photo source:Twitter)

चेन्नई में जारी पहले टेस्ट में अब तक भारतीय गेंदबाज अपने ही घर में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान करने में नाकाम रहे हैं। नतीजतन इंग्लैंड इस मैच में मजबूत हो गया है। जो रूट अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं और जिस तरह के फॉर्म में चल रहे उससे देखते हुए उनके बल्ले से दोहरा शतक ज्यादा दूर नहीं लगता। साफ पता चलता है कि भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के सामने बेअसर नजर आ रहे हैं।

ऐसे में एक सवाल सामने आता है कि क्या बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच पर कलाई का गेंदबाज ज्यादा प्रभावशाली होता। जी हां हम बात करे हैं कुलदीप यादव के बारे में। क्या बाएं हाथ का ये रिस्ट स्पिनर मैच में होता तो भारत बेहतर स्थिति में होता। चलिए एक नजर डालते हैं कुलदीप के टेस्ट आंकड़ों पर।

मार्च 2017 में टेस्ट डेब्यू करने वाले कुलदीप यादव को पिछले 4 साल में भारत के लिए अभी तक केवल 6 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है। जिसकी 10 पारियों में उन्होंने 24 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने दो दफा एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 57 रन पर 5 विकेट है जो वेस्टइंडीज के विरुद्ध उन्होंने 2018 में किया था।

- Advertisement -

कुलदीप की मौजूदगी में भारत ने 6 में से 4 टेस्ट जीते हैं। इन 4 टेस्ट मैचों में उनके नाम पर 19 विकेट दर्ज हैं। जबकि इस दौरान एक-एक मैच हार और ड्रॉ में तब्दील हुआ। ड्रॉ हुए उस मैच में कुलदीप ने एक पारी में 5 विकेट हासिल किए थे। जबकि हारे हुए मैच में उनको बिना विकेट के लौटना पड़ा था। कुलदीप के रहते हुए भारत का सक्सेस रेट 67 प्रतिशत का हैं। जबकि 16 प्रतिशत मैच में भारत को हार मिली है।

300 के पार हुआ इंग्लैंड का स्कोर

रूट के 150 रन पूरे, क्या कुलदीप यादव का बाहर बैठना भारत को पड़ रहा महंगा, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
रूट के 150 रन पूरे, क्या कुलदीप यादव का बाहर बैठना भारत को पड़ रहा महंगा, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
रूट के 150 रन पूरे, क्या कुलदीप यादव का बाहर बैठना भारत को पड़ रहा महंगा, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
रूट के 150 रन पूरे, क्या कुलदीप यादव का बाहर बैठना भारत को पड़ रहा महंगा, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

दूसरे दिन पहले सत्र में इंग्लैंड ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 326 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं। इंग्लिश टीम के कप्तान जो रूट 150 रन बनाकर नाबाद हैं। जबकि उनका साथ देने आए ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 41 रन बनाकर खेल रहे हैं। बता दें कि पहले दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 3 पर 263 रन बनाए लिए थे। जहां 63 पर 2 विकेट खोने के बाद रूट और सिबली ने तीसरे विकेट के लिए 200 रन जोड़े थे। सिबली कल आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह का शिकार बने थे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर