HomeIndia vs ZimbabweIND vs ZIM: केएल राहुल के निशाने पर रोहित-सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड,...

IND vs ZIM: केएल राहुल के निशाने पर रोहित-सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड, वनडे सीरीज में बनाने होंगे 116 रन

IND vs ZIM: केएल राहुल के निशाने पर रोहित-सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड, वनडे सीरीज में बनाने होंगे 116 रन
IND vs ZIM: केएल राहुल के निशाने पर रोहित-सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड, वनडे सीरीज में बनाने होंगे 116 रन

भारत और जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) सौ प्रतिशत फिटनेस हासिल करने के बाद इस सीरीज में हिस्सा लेने को तैयार हैं। बतौर कप्तान उनकी वापसी हो रही है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में राहुल के पास रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) जैसे कई बड़े-बड़े दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा।

- Advertisement -

बतौर ओपनर 1000 रनों के लिए केएल राहुल को 116 रन की जरूरत

केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए वनडे में ओपनिंग करते हुए 21 मैचों की 21 पारियों में 46.52 की औसत से 884 रन बना लिए हैं। उन्होंने 3 शतक समेत 6 अर्धशतक इस दौरान लगाए हैं। अब अगर राहुल जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 116 रन बना देते हैं, तो वे 1000 वनडे रन बनाने वाले 14वें भारतीय बन जाएंगे। फिलहाल इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग समेत भारत के 13 ओपनिंग बल्लेबाज शामिल हैं।

खतरे में रोहित-सहवाग का रिकॉर्ड

ओपनर के तौर पर एक हजार वनडे रनों के लिए केएल राहुल को 116 रन की जरूरत की है। अगर राहुल पहले ही मैच में 116 रन बना देते हैं, तब वे सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे कम पारियों में 1000 वनडे रन बनाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन जाएंगे। बता दें कि सचिन को यहां तक पहुंचने में 20 इनिंग लगी थी। वहीं राहुल के पास 22 पारियों में इस उपलब्धि को अपने नाम करने का मौका होगा।

जबकि इस मामले में रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए केएल राहुल के पास तीन पारियां होंगी। वनडे में बतौर ओपनर रोहित ने एक हजार रनों तक पहुंचने में 25 और सहवाग ने 26 पारियां खेली थी।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर