भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। जहां केएल राहुल ने शतक जड़ दिया है। इसके पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। केएल राहुल और रोहित शर्मा ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े। रोहित 83 रन पर जेम्स एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हो गए।
नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और 9 रन बनाकर एंडरसन का शिकार बने। इसके बाद केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए भारत का स्कोर 200 के पार लगा दिया।
इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल का शतक
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने चौके के साथ शतक जड़ दिया है। उन्होंने 212 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से शतक लगाया। उनके टेस्ट करियर का ये छठा शतक है। जबकि इंग्लैंड के विरुद्ध उन्होंने तीसरा शतक लगाया। याद दिला दें कि ट्रेंट ब्रिज में ड्रॉ हुए पहले टेस्ट की पहली पारी में राहुल ने 84 रन बनाए थे। पर सैकड़ा पूरा करने से 16 रन पहले ही उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया था।
केएल राहुल ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड
केएल राहुल का बतौर ओपनर इंग्लैंड के खिलाफ ये तीसरा शतक है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में राहुल ने तूफ़ानी ओपनर वीरेंद्र सहवाग को पछाड़ दिया है। सहवाग ने इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 2 शतक लगाए हैं। भारत की तरफ से इंग्लैंड के साथ खेलते हुए सबसे ज्यादा 4 शतक सुनील गावस्कर ने लगाए हैं।
भारत का स्कोर 2 विकेट पर 245 रन
खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 245 रन बना लिए हैं। इस समय तक केएल राहुल 103 और कप्तान कोहली 37 रनों पर नाबाद हैं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी कर ली है। आउट होने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा रहे, जो क्रमशः 83 और 9 रन पर ड्रेसिंग वापस लौटे।