भारतीय टीम (Team India) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ पहला वनडे बिना किसी परेशानी के 10 विकेट से जीत लिया। बता दें कि उन्होंने मेजबानों को 189 के स्कोर पर ढेर करते हुए जीत के लिए जरूरी 190 रन बिना कोई विकेट गंवाए बना लिए। शुभमन गिल (Shubman Gill) 82 और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 81 रन बनाकर नाबाद रहे।
अब श्रृंखला का दूसरा मैच शुक्रवार, 20 अगस्त को हरारे में खेला जाएगा। सीरीज में 1-0 से आगे चल रहे टीम इंडिया के पास दूसरा मैच जीतकर सीरीज जीतने का बेहतरीन का मौका होगा। हालांकि पहले मैच में शानदार जीत के बाद भी केएल राहुल (KL Rahul) दूसरे मैच में एक बड़े बदलाव के साथ उतर सकते हैं।
दूसरे मैच में आवेश खान की हो सकती है वापसी
गौरतलब हो कि जिम्बाब्वे के खिलाफ इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को 27 अगस्त से यूएई में होने वाले एशिया कप (Asia Cup 2022) में भाग लेना है। ऐसे में मौजूदा वनडे सीरीज उन खिलाड़ियों के लिए अभ्यास का बेहतरीन मौका है, जो एशिया कप का हिस्सा हैं। बता दें कि आवेश खान (Avesh Khan) भी आगामी टूर्नामेंट के लिए चुने गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया के कैप्टन केएल राहुल आवेश को दूसरे वनडे में शामिल करते हुए हाथ खोलने का मौका दे सकते हैं। इस स्थिति में अगले मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की जगह आवेश खान नजर आ सकते हैं।
बल्लेबाजी क्रम में भी देखने को मिल सकते हैं बदलाव
केएल राहुल 6 महीने बाद चोट से वापसी कर रहे हैं। पिछले कई महीनों से उन्होंने क्रिकेट नहीं खेला है। इस स्थिति में दूसरे वनडे में वे खुद को प्रमोट करते हुए बतौर ओपनर खेल सकते हैं। अगर ऐसा होता है तब अगले मैच में शिखर धवन और केएल राहुल की जोड़ी भारत के लिए ओपनिंग करती हुई नजर आ सकती है। तब शुभमन गिल को बैटिंग के लिए नंबर 3 पर भेजा जा सकता है।
दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान