Search
Close this search box.

पोलार्ड की आंधी में उड़ा CSK, मुंबई ने 4 विकेट से जीता रोमांचक मुकाबला, मैच में बने 437 रन

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
पोलार्ड की आंधी में उड़ा CSK, मुंबई ने 4 विकेट से जीता रोमांचक मुकाबला, मैच में बने 437 रन
किरोन पोलार्ड (फोटो: ट्विटर)

किरोन पोलार्ड की विस्फोटक पारी के बलबूते मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 का 27वां मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया है। बता दे कि मुंबई ने पहले गेंदबाजी का चुनाव किया था। तब चेन्नई ने अंबाती रायडू, मोइन अली और फाफ डुप्लेसी की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोने के बाद 218 रन बनाए थे।

जवाब में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर की बल्लेबाजी में 6 विकेट पर 219 रन बनाकर मैच जीत लिया। उनके लिए किरोन पोलार्ड ने केवल 34 गेंदों में 87 रन जड़ दिए। इस पारी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। दोनों पारियां मिलाकर मैच में 437 रन बने।

किरोन पोलार्ड ने अंतिम ओवर तक दिखाया दम

मुंबई को मैच जीतने के लिए अंतिम ओवर में 16 रनों की दरकार थी। पोलार्ड के सामने लुंगी एनगिडी गेंदबाजी के लिए तैयार हुए। पोलार्ड ने पहली गेंद पर कोई रन नहीं लिया। दूसरी और तीसरी गेंदों पर चौका जड़ दिया। चौथी गेंद खाली चली गई। लेकिन 5वीं गेंद पर उन्होंने छक्का लगाकर मैच लगभग अपनी मुठ्ठी में कर लिया। अंतिम गेंद पर 2 रन पूरा करते हुए पोलार्ड ने मुंबई की झोली में सीजन की चौथी जीत डाल दी।

पोलार्ड 8 छक्के और 6 चौके की बदौलत 34 गेंदों में 87 रन बनाकर नाबाद रहे। इतना ही नहीं उन्होंने केवल 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। पोलार्ड के अलावा क्विंटन डिकॉक ने 38 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रन बनाए। जबकि क्रुणाल पांड्या ने 32 और हार्दिक पांड्या ने 16 रन बनाते हुए जीत में अहम भूमिका अदा की। चेन्नई की ओर से सैम करन ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

3 अर्धशतकीय पारी के दम पर CSK ने बनाए 218 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 218 रनों का महाकाय स्कोर खड़ा किया था। उनकी तरफ से नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए अंबाती रायडू ने विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए केवल 20 गेंदों में पचास रन बना दिए। इस पारी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने 27 बॉल में 72 रन जोड़े। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के जमाए।

रायडू के अलावा मोइन अली ने 36 गेंदों के दौरान 58 रन का अर्धशतक लगाया। उनके बल्ले से 5 छक्के और इतने ही चौके निकले। CSK की तरफ से एक और फिटी फाफ डुप्लेसी ने जमाई। वे 28 बॉल पर 50 रन बनाकर आउट हुए। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज किरोन पोलार्ड ने दो विकेट हासिल किए। एक-एक सफलता ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह ने अर्जित की।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें