HomeICC RankingsTest Rankings: स्टीव स्मिथ से छिन गई नंबर 1 की कुर्सी, केन...

Test Rankings: स्टीव स्मिथ से छिन गई नंबर 1 की कुर्सी, केन विलियमसन हुए विराजमान, रहाणे-बुमराह भी चमके

बॉक्सिंग-डे पर खेले गए तीन टेस्ट मैचों के बाद खिलाड़ियों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त उलटफेर सामने आ रहे हैं। बता दे कि ये मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका-श्रीलंका और न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच खेले गए थे। सबसे बड़ा उलटफेर बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में देखने को मिला है।

- Advertisement -

केन विलियमसन बने टेस्ट के नंबर 1 बल्लेबाज

Test Rankings: स्टीव स्मिथ से छिन गई नंबर 1 की कुर्सी, केन विलियमसन हुए विराजमान, रहाणे-बुमराह भी चमके
Test Rankings: स्टीव स्मिथ से छिन गई नंबर 1 की कुर्सी, केन विलियमसन हुए विराजमान, रहाणे-बुमराह भी चमके

मैदान पर अक्सर बोलने वाले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का बल्ला इस समय जमकर बोल रहा है। कुछ ही दिनों पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके बल्ले से 251 रनों की दोहरे शतकीय पारी देखने को मिली थी। अब पाकिस्तान के विरुद्ध उन्होंने पहले टेस्ट में 129 रनों का शतक जड़ दिया। इन लाजवाब पारियों के चलते अब केन विलियमसन तीसरे पायदान से उठकर सीधे नंबर 1 पर विराजमान हो गए हैं। अब उनके खाते में 890 रेटिंग अंक जुड़ गए हैं।

वहीं टेस्ट श्रृंखला में भारत के खिलाफ लगातार खराब फॉर्म की वजह से स्टीव स्मिथ 877 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर लुढ़क गए। जिसका फायदा विराट कोहली को मिला और 879 पॉइंट्स लेकर दूसरे पायदान पर आ गए। इसके अलावा भारत के मौजूदा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी पांच स्थानों के उछाल के साथ छठवें नंबर पर काबिज हो गए हैं। उनके पास 784 अंक हैं।

गेंदबाजों में स्टार्क समेत बुमराह और अश्विन को फायदा

Test Rankings: स्टीव स्मिथ से छिन गई नंबर 1 की कुर्सी, केन विलियमसन हुए विराजमान, रहाणे-बुमराह भी चमके
Test Rankings: स्टीव स्मिथ से छिन गई नंबर 1 की कुर्सी, केन विलियमसन हुए विराजमान, रहाणे-बुमराह भी चमके

टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क टॉप-5 में प्रवेश कर चुके हैं। इसके पहले वे सातवें पायदान पर मौजूद थे। उन्होंने 804 रेटिंग के साथ पांचवां स्थान अपने नाम किया। जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 793 की रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह 783 पॉइंट्स लेकर नौवें नंबर पर आ गए।

- Advertisement -

टॉप-3 गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के पेट कमिन्स (906) पहले, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (845) दूसरे और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वेगनर (833) तीसरे पायदान पर हैं।

बेन स्टोक्स नंबर 1 ऑल राउंडर

Test Rankings: स्टीव स्मिथ से छिन गई नंबर 1 की कुर्सी, केन विलियमसन हुए विराजमान, रहाणे-बुमराह भी चमके
Test Rankings: स्टीव स्मिथ से छिन गई नंबर 1 की कुर्सी, केन विलियमसन हुए विराजमान, रहाणे-बुमराह भी चमके

इंग्लैंड के बेन स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 ऑलराउंडर के पद पर बने हुए हैं। उनके खाते में 446 रेटिंग पॉइंट्स हैं। 423 की रेटिंग लिए दूसरे पायदान पर वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध मेलबर्न टेस्ट में ऑलराउन्ड प्रदर्शन का फायदा रवींद्र जडेजा को हुआ है। उनको 27 रेटिंग पॉइंट्स का इजाफा हुआ है। वे 416 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर बरकरार हैं। बता दें कि जडेजा ने उस मैच में 57 रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी हासिल किए थे।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर