Search
Close this search box.

SA vs AUS: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम घोषित, इस खिलाड़ी को मिला मौका

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
SA vs AUS: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम घोषित, इस खिलाड़ी को मिला मौका
Image credit: Twitter

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। इस दौरे पर खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस दौरे पर 2 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं। पहला टी-20 ऑस्ट्रेलिया ने 107 और दूसरा टी-20 दक्षिण अफ्रीका ने 12 रनों से जीता। अब टी-20 सीरीज एक-एक की बराबरी पर है। तीसरा टी-20 मैच बुधवार (26 फरवरी) को केपटाउन में खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद 29 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी।

झ्ये रिचर्डसन की वापसी

23 वर्षीय दाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज झ्ये रिचर्डसन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शामिल कर लिया गया है। गौरतलब हो कि रिचर्डसन करीब 11 महीनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने आखिरी बार मार्च 2019 में पाकिस्तान के विरुद्ध शारजाह में शिरकत की थी। इस सीरीज के बाद वो कंधे की चोट के चलते आगे के मैच खेल नहीं पाए थे।

झ्ये रिचर्डसन बिग बैश लीग में स्कोरचर्स की तरफ से 14 मुकाबलों में 15 विकेट झटक चुके हैं। जहां उन्होंने करीब 7 रन प्रति ओवर की दर से रन खर्च किए। इसके अलावा रिचर्डसन ने 12 वनडे मैचों में 26.33 की औसत से 24 विकेट लिए हैं।

2 खिलाड़ियों की छुट्टी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय वनडे टीम में एश्टन अगर और पीटर हैंड्सकोम्ब को शामिल नहीं किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज का हिस्सा थे। पीटर हैंड्सकोम्ब की जगह मैथ्यू वेड को स्थान दिया गया है। जबकि एश्टन टर्नर की जगह मिचेल मार्श को शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम

एरॉन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, एलेक्स कैरी, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, एश्टन अगर, एलेक्स कैरी, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशाने, मिचेल मार्श, केन रिचर्डसन, पेट कमिन्स, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, झ्ये रिचर्डसन

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला 29 फरवरी, दूसरा वनडे 4 मार्च और तीसरा वनडे 7 मार्च को आयोजित होगा।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें