HomeIndia vs Englandटेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर: जसप्रीत बुमराह ने ठोके एक ओवर...

टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर: जसप्रीत बुमराह ने ठोके एक ओवर में 35 रन, हैरान रह गया गेंदबाज

टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर: जसप्रीत बुमराह ने ठोके एक ओवर में 35 रन, हैरान रह गया गेंदबाज
टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर: जसप्रीत बुमराह ने ठोके एक ओवर में 35 रन, हैरान रह गया गेंदबाज

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच एजबेस्टन में चल रहे पांचवें टेस्ट में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। मैच के दूसरे दिन दसवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए बुमराह ने इतिहास रच दिया। अब जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के एक ओवर में 35 रन कूट दिए।

- Advertisement -

जसप्रीत बुमराह ने ठोके एक ओवर में 35 रन

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के एक ओवर 35 रन ठोक कर पुरानी यादों का ताजा कर दिया। याद दिला दें कि 2007 के टी20 विश्व कप में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने ब्रॉड की 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाए थे। ब्रॉड का ऐसा ही हश्र एजबेस्टन में जारी पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन हुआ। भारतीय पारी का 84वां करने आए स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में बुमराह ने 35 रन मार दिए।

बुमराह ने ओवर की शुरुआत चौके के साथ की। इसके बाद दूसरी गेंद पर वाइड के रूप में उनको 5 रन मिले। दूसरी गेंद नो-बॉल करार दी गई जिस पर बुमराह ने छक्का जड़ दिया। जैसे तैसे ब्रॉड ने दूसरी गेंद सही तरह से की पर उस पर चौक लग गया। तीसरी गेंद पर फिर चौका गया और तीन बॉल पर 24 रन निकल गए। चौथी गेंद पर बुमराह ने चौका और पांचवीं गेंद पर छक्का लगाया। अंतिम गेंद पर एक रन निकाल कर उन्होंने 8 गेंदों वाले इस ओवर से कुल रन बटोर लिए। इस तरह हैरान-परेशान स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपना ओवर खत्म किया।

टूट गया 19 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की आतिशी पारी के पहले टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रायन लारा (Brian Lara) के नाम पर था। वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने साल 2003 में साउथ अफ्रीका के रॉबिन पीटरसन के एक ओवर में 28 रन जड़े थे। लारा ने उस ओवर में 4, 6, 6, 4, 4, 4 रन बनाए थे। 19 साल अब ये विश्व कीर्तिमान बुमराह के नाम हो गया है।

टेस्ट क्रिकेट के 5 सबसे महंगे ओवर

खिलाड़ीरनगेंदबाजवेन्यूसाल
1. जसप्रीत बुमराह (IND)35स्टुअर्ट ब्रॉड (ENG)बर्मिंगहम2022
2. ब्रायन लारा (WI)28रॉबिन पीटरसन (SA)जोहांसबर्ग2003
3. जॉर्ज बेली (AUS)28जेम्स एंडरसन (ENG)पर्थ2013
4. केशव महाराज (SA)28जो रूट (ENG)पोर्ट एलिजाबेथ2020
5. शाहिद अफरीदी (PAK)27हरभजन सिंह (IND)लाहौर2006
टेस्ट क्रिकेट के 5 सबसे महंगे ओवर
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर