HomeIndia vs South Africaसाउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज...

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज को मिली जगह

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज को मिली जगह
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज को मिली जगह

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बाहर हो गए हैं। बुमराह को बैक इंजरी (Back Injury) हुई है। गौरतलब हो कि उन्होंने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध तिरुवनंतपुरम में पहला टी20 भी नहीं खेला था। बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को शामिल किया गया है।

- Advertisement -

वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह

बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से वापसी की थी। उन्होंने नागपूर में 23 रन देकर एक विकेट चटकाया था। उस सीरीज का पहला मैच भी बुमराह ने नहीं खेला था। साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद बुमराह पर अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। अगर ऐसा होता है, तब टीम इंडिया के लिए ये बड़ा झटका होगा।

7 महीने बाद टी20I में मोहम्मद सिराज की वापसी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज को मिली जगह
मोहम्मद सिराज

28 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को साउथ अफ्रीका के विरुद्ध बाकी दो टी20 मैचों के लिए जसप्रीत बुमराह की जगह शामिल किया गया। अगर सिराज को खेलने का मौका मिलता है, तब टी20 अंतरराष्ट्रीय में वे 7 महीने बाद वापसी करेंगे। इसके पहले सिराज फरवरी 2022 में श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में खेलते दिखाई थे।

साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज ने 5 मैचों में 5 विकेट लिए हैं।

- Advertisement -

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शेष दो टी20 के लिए भारतीय स्क्वाड

मालूम हो कि ऑलराउंडर दीपक हुड्डा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहले ही प्रोटियाज के खिलाफ टी20 सीरीज बाहर हो चुके हैं। तब श्रेयस अय्यर, उमेश यादव और शाहबाज अहमद टीम से जुड़े थे। अब बुमराह की जगह सोराज को बुलाया गया है।

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर