Search
Close this search box.

आज 2 विकेट लेने पर जसप्रीत बुमराह रचेंगे इतिहास, बन जाएंगे नंबर 1 भारतीय, देखें लिस्ट

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
Jasprit Bumrah need 2 wickets to surpass Yuzvendra Chahal to become leading T20I wicket taker for India
Jasprit Bumrah इतिहास रचने के करीब

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास आज भारत और स्कॉटलैंड (India vs Scotland) के बीच होने वाले मैच में इतिहास रचने का मौका होगा। बता दें कि बुमराह ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है। अगर वे इसी प्रदर्शन को जारी रखते हुए स्कॉटलैंड के खिलाफ 2 विकेट झटक लेते हैं, तब बुमराह भारतीय टी-20 क्रिकेट में बेहद खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इतिहास रचने के करीब

भारत की तरफ से टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के नाम पर है। चहल ने 49 मैचों में 25.30 की औसत से 63 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने एक बार फाइव विकेट हॉल करते हुए 25 रन देकर 6 विकेट का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनसे ठीक नीचे 53 मैचों में 62 विकेट के साथ बुमराह मौजूद हैं।

अब स्कॉटलैंड के विरुद्ध 1 विकेट लेने पर बुमराह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में युजवेंद्र चहल की बराबरी कर लेंगे। वहीं दूसरा विकेट झटकते ही वे चहल को पछाड़ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर 1 भारतीय बन जाएंगे। इस स्थिति में बुमराह के नाम के आगे 64 और चहल के नाम के आगे 62 विकेट हो जाएंगे।

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) नहीं है वर्ल्ड कप 2021 का हिस्सा

टी-20 इंटरनेशनल के सबसे सफल भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल 2021 टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह बना पाने में सफल नहीं हो पाए। उनकी जगह मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर राहुल चाहर को शामिल किया। भारतीय चयनकर्ताओं का ये फैसला निश्चित ही चौंकने वाला रहा था।

हालांकि चहल के बाहर होने का फायदा बुमराह उठा सकते हैं, और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का तमगा अपने नाम कर सकते हैं। इसके लिए स्कॉटलैंड जैसी कमजोर टीम के विरुद्ध उनको कम से कम 2 विकेट लेने की जरूरत होगी।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें