Search
Close this search box.

भारत की करारी हार के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग घोषित, टॉप-10 में बुमराह, कोहली को नुकसान

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
Latest ICC Test Ranking Batsmen
बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग

ICC Test Ranking: न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम ने टी-20 फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाया और न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप कर दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने तख्तापलट करते हुए भारत को वनडे और टेस्ट में क्लीन स्वीप का स्वाद एक नहीं बल्कि दो बार चखाया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद आईसीसी ने खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग के घोषणा कर दी है। खिलाड़ियों की रैंकिंग में इस सीरीज का बड़ा प्रभाव देखने को मिला है।

मयंक टॉप-10 से बाहर, कोहली को नुकसान

न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब बल्लेबाजी का खामियाजा केवल विराट कोहली को ही नहीं बल्कि अन्य बल्लेबाजों को भी भुगतना पड़ा है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज की 4 पारियों कोहली 9.50 के औसत से महज 38 रन बना पाए थे। जिसके चलते उनको 20 अंकों का नुकसान हुआ है। वहीं सीरीज में 102 रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। मयंक एक स्थान फिसल कर 11वें नंबर पहुंच गए।

हालांकि चेतेश्वर पुजारा को 2 स्थान का फायदा हुआ और वो नौवें से सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। पुजारा के खाते में अब 766 अंक हो गए हैं। इसके आलवा केन विलियमसन तीसरे से चौथे और अजिंक्य रहाणे आठवें से नौवें पायदान पर फिसल गए हैं। जबकि न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज टॉम लेथम ने 12वां स्थान हासिल किया। उनको 4 स्थानों का उछाल मिला।

जसप्रीत बुमराह की टॉप-10 में वापसी

Latest ICC Test Ranking Bowling
गेंदबाजी टेस्ट रैंकिंग

न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में बुरी तरह से विफल रहने वाले जसप्रीत बुमराह टेस्ट मैचों में लय में नजर दिखाई दिए। उन्होंने ने 4 पारियों में 6 विकेट झटके। नतीजतन बुमराह 4 स्थानों की छलांग के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं। इसके पहले वो 756 अंकों के साथ 11वें नंबर पर थे। वहीं सीरीज में सबसे ज्यादा 14 विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज टिम साउदी ने चौथा स्थान हासिल किया।

ट्रेंट बोल्ट भी दमदार गेंदबाजी के दम पर 13वें से 9वें नंबर पर पहुंच चुके हैं। जबकि मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा के स्थान में कोई भी उलटफेर नहीं हुआ है। ये तीनों गेंदबाज क्रमशः 15वें, 17वें और 8वें पायदान पर बरकरार है।

ऑलराउंडर की टेस्ट रैंकिंग

Latest ICC Test Ranking All Rounder
ऑलराउंडर टेस्ट रैंकिंग

ऑलराउंडर की टेस्ट रैंकिंग में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर 473 अंकों के साथ नंबर 1 बने हुए हैं। जबकि इंग्लैंड के ऑलराउंडर दूसरे पायदान पर विराजमान हैं। इसके अलावा रवींद्र जडेजा तीसरे और रविचंद्रन अश्विन पांचवें नंबर पर बरकरार हैं।

होम

INDvBAN

फॉलो करें

फॉलो करें