HomeNewsENG vs SA 2nd Test: एंडरसन ने रचा इतिहास, तोड़ दिया मैकग्रा...

ENG vs SA 2nd Test: एंडरसन ने रचा इतिहास, तोड़ दिया मैकग्रा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में बन गए नंबर 1

ENG vs SA 2nd Test: एंडरसन ने रचा इतिहास, तोड़ दिया मैकग्रा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में बन गए नंबर 1
ENG vs SA 2nd Test: एंडरसन ने रचा इतिहास, तोड़ दिया मैकग्रा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में बन गए नंबर 1

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (ENG vs SA 2nd Test) के बीच दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लिश टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से मेहमान टीम की हालत खराब कर दी। एंडरसन ने सबसे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एलगर (Dean Elgar) का विकेट झटका। इसके बाद साइमन हारमर (Simon Harmer) को बोल्ड करते ही एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है।

- Advertisement -

जेम्स एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रचा इतिहास

जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। 387 मैचों में वे 951 विकेट के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले नंबर 1 तेज गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि मैकग्रा ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 376 मैचों की 493 पारियों में 949 विकेट लिए हैं।

हारमर के विकेट के साथ ही एंडरसन के खाते में 174 टेस्ट में 664 विकेट हो गए हैं। जबकि 194 वनडे में उनके नाम 269 विकेट दर्ज हैं। वहीं 19 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 18 विकेट लिए हैं।

एंडरसन और मैकग्रा के बाद सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर पाकिस्तान के पेसर वसीम अकरम मौजूद हैं, जिन्होंने 460 मैचों में 916 विकेट झटके हैं। इसके बाद शॉन पोलक 829 विकेट के साथ चौथे और स्टुअर्ट ब्रॉड 802 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

- Advertisement -

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पेसर

जेम्स एंडरसन- 951 (विकेट)

ग्लेन मैकग्रा- 949

वसीम अकरम- 916

शॉन पोलक- 829

स्टुअर्ट ब्रॉड- 802

इंग्लैंड ने पारी और 85 रन से जीता दूसरा टेस्ट

इंग्लैंड ने साउथअफ्रीका के विरुद्ध दूसरा टेस्ट पारी और 85 रनों से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। बता दें कि साउथ अफ्रीका ने लंदन में खेला गया पहला टेस्ट पारी और 12 रनों से जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई थी।

मैच की बात करे तो मेहमानों को पहली पारी में 151 के स्कोर पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 415 रन बनाकर घोषित कर दी। 415 के स्कोर में कप्तान बेन स्टोक्स ने 103 और विकेटकीपर बेन फॉक्स ने 113 रनों का शतक लगाया। इस प्रकार मेजबानों को 264 रनों की बढ़त हाथ लगी। 264 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 179 रनों पर ऑलआउट हो गई। जेम्स एंडरसन ने दोनों पारियों में 3-3 विकेट झटकते हुए मैच में कुल 6 विकेट हासिल किए।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर