HomeIndia vs Englandचोट से लोटते ही ईशांत शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, भारतीय गेंदबाजों...

चोट से लोटते ही ईशांत शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, भारतीय गेंदबाजों की इस लिस्ट में हुए शामिल

चेन्नई के मैदान पर इस समय भारत और इंग्लैंड के दरमियान पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां दूसरे दिन इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 528 बना लिए हैं। चोट के बाद वापसी करे रहे भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट झटके। पहले उन्होंने जोस बटलर (30) और फिर जोफ्रा आर्चर (0) को चलता किया। आर्चर के विकेट के साथ ही ईशांत शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट का नया रिकॉर्ड अपने नाम लिखा लिया है।

- Advertisement -

ईशांत शर्मा के 100 विकेट पूरे

चोट से लोटते ही ईशांत शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, भारतीय गेंदबाजों की इस लिस्ट में हुए शामिल
चोट से लोटते ही ईशांत शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, भारतीय गेंदबाजों की इस लिस्ट में हुए शामिल

चोट से वापसी कर रहे भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे 2 विकेट हासिल लिए। जोफ्रा आर्चर के रूप में दूसरा विकेट झटकते ही उन्होंने भारतीय सरजमीं पर 100 विकेट भी पूरे करने की उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है। वे ऐसा करने वाले 12वें भारतीय हैं। बता दें कि होम ग्राउंड पर ईशांत का ये 38वां टेस्ट है। जबकि ओवरऑल ये उनका 98वां टेस्ट है, जहां 176 इनिंग्स में उनके 299 विकेट हो गए हैं।

टीम इंडिया के लिए होम वेन्यू पर 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले सबसे ऊपर हैं जिन्होंने 350 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि हरभजन सिंह ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं जिनके टेस्ट खाते में 265 विकेट हैं। जबकि आर अश्विन 256, कपिल देव 219 और रवींद्र जडेजा 157 विकेट लेकर इस लिस्ट में क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें पायदान पर हैं।

घर पर 100 विकेट लेने वाले ईशांत शर्मा चौथे तेज गेंदबाज

ईशांत शर्मा घर पर खेलते हुए 100 विकेट अपने नाम करने वाले भारत के चौथे तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले कपिल देव, जवागल श्रीनाथ और जहीर खान ये मुकाम हासिल कर चुके हैं। कपिल देव ने जहां 219 विकेट अपने नाम किए। वहीं श्रीनाथ ने 108 और जहीर खान ने 104 टेस्ट विकेट अपनी झोली में डाले।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर