क्रिकेट में नतीजों के लिए अक्सर बल्लेबाजों और गेंदबाजों को ज्यादा तरजीह दी जाती है। पर वास्तविकता ये है कि मैच जीताने में फील्डर्स का भी उतना की योगदान होता है जितना कि अन्य खिलाड़ियों का। बतौर क्षेत्ररक्षक विकेटकीपर का स्थान किसी भी टीम में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। आज के इस लेख में हम बात करेंगे उन 5 विकेटकीपर की जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शिकार किए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले 5 विकेटकीपर
महेंद्र सिंह धोनी– आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शिकार चेन्नई सुपरकिंग्स के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किए हैं। धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स और राइजींग पुणे सुपरजियान्ट्स की तरफ से खेलते हुए 190 मैचों में हिस्सा लिया है। इन 190 मैचों में उन्होंने कुल 132 शिकार किए। जिसमें 94 कैच और 38 स्टम्पिंग शामिल हैं। एक मैच में सबसे ज्यादा 4 शिकार उन्होंने किए हैं। जिसमें 3 कैच और 1 स्टम्पिंग शामिल हैं।
दिनेश कार्तिक– दिनेश कार्तिक दिल्ली डेयरडेविल्स के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स समेत कई टीमों से खेल चुके हैं। फिलहाल वो कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के 12 सत्रों में कुल 182 मैच खेल चुके हैं। जहां विकेट के पीछे उन्होंने 131 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया है। 131 में से 101 खिलाड़ियों को कैच करा पवेलियन की राह दिखाई है। जबकि 30 शिकार उन्होंने स्टम्पिंग से हासिल किए हैं।
रॉबिन उथप्पा– आईपीएल में सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में नंबर 3 पर रॉबिन उथप्पा विराजमान हैं। फिलहाल वो राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। रॉबिन उथप्पा विभिन्न टीमों की तरफ से आईपीएल के 12 साल के इतिहास में 177 मैच खेले चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 58 कैच और 32 स्टम्पिंग करते हुए कुल 114 खिलाड़ियों का शिकार विकेट के पीछे किया है।
पार्थिव पटेल– रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल इसके पहले चेन्नई सुपरकिंग्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने 139 मैचों में बतौर विकेटकीपर विपक्ष के 82 खिलाड़ियों को आउट किया है। 82 में से 66 खिलाड़ियों को कैच और 16 खिलाड़ियों को स्टम्पिंग के जरिए अपना शिकार बनाया है।
नमन ओझा– लिस्ट में पांचवें स्थान पर नमन ओझा का नाम मौजूद है। नमन ओझा दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने 113 आईपीएल मैचों में 75 शिकार किए हैं। जिसमें 65 कैच और 10 स्टम्पिंग शामिल हैं।