HomeNewsIPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, देखें टॉप-10 लिस्ट

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, देखें टॉप-10 लिस्ट

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज के बारे में इस लेख में बात करेंगे। 22 मार्च से शुरू हो आईपीएल 2024 के दौरान इस लिस्ट में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि ऑलटाइम ऑरेंज कैप किसी और के सिर पर सजने के आसार बेहद कम हैं।

- Advertisement -

विराट कोहली हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने खिलाड़ी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में नंबर 1 पर विराजमान हैं। रनमशीन कोहली 237 मैचों की 229 पारियों में 37.24 की औसत से 7263 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 50 अर्धशतक आए हैं।

बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने 217 मैचों की पारियों में 35.68 की औसत से 6617 रन बना लिए हैं। उन्होंने 2 सैकड़ों के अलावा 50 अर्धशतक अपने आईपीएल करियर में जड़े हैं। वह इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के तूफ़ानी ओपनर डेविड वॉर्नर 176 मैचों में 6397 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वॉर्नर के आईपीएल खाते में 4 शतक और 60 अर्धशतक शामिल हैं।

- Advertisement -

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। रोहित हिटमैन ने 243 मुकाबलों में 29.58 की औसत और 1 शतक व 42 अर्धशतक की मदद से 6211 रन बनाए हैं।

बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना 205 मैचों में 5528 रनों के साथ लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहे। आईपीएल करियर में रैना का बल्लेबाजी औसत 32.52 रहा है। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 39 अर्धशतक जमाए हैं।

मिस्टर 360 के नाम से मशहूर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एबी डिविलियर्स ऑलटाइम ऑरेंज कैप की इस लिस्ट में छठवें पायदान पर हैं। डिविलियर्स ने 184 मुकाबलों में 39.70 की औसत से 5162 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 शतक और 40 अर्धशतक निकले।

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज हैं। कैप्टन कूल धोनी ने 250 मैचों में 38.79 की औसत और 24 अर्धशतक की बदौलत 5082 रन बनाए हैं।

विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 142 मैचों में 4965 रन बनाकर आठवां स्थान हासिल किया। बाएं हाथ के गेल अपने आईपीएल करियर में 6 शतक समेत 31 अर्धशतक ठोक चुके हैं।

205 मैचों की 197 पारियों में 4952 रन बनाने के साथ रॉबिन उथप्पा लिस्ट में आठवें क्रम पर हैं। रॉबिन उथप्पा के नाम पर 27 फिफ्टी दर्ज हैं।

सूची में दसवां नाम आरसीबी के दिनेश कार्तिक का मौजूद है। कार्तिक ने 242 आईपीएल मुकाबलों में 20 अर्धशतक की सहायता से 4516 रन अपने नाम किए हैं।

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी

स्थानबल्लेबाजमैचपारीऔसतरन
1विराट कोहली23722937.257263
2शिखर धवन21721635.296617
3डेविड वॉर्नर17617641.546397
4रोहित शर्मा24323829.586211
5सुरेश रैना20520032.525528
6एबी डिविलियर्स18417039.705162
7एमएस धोनी25021838.795082
8क्रिस गेल14214139.724965
9रॉबिन उथप्पा20519727.514952
10दिनेश कार्तिक24222125.814516
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर