HomeNewsRCB ने मुंबई को 54 रनों से हराया, हर्षल पटेल ने जमाई...

RCB ने मुंबई को 54 रनों से हराया, हर्षल पटेल ने जमाई हैट्रिक, मैक्सवेल प्लेयर ऑफ द मैच

RCB ने मुंबई को 54 रनों से हराया, हर्षल पटेल ने जमाई हैट्रिक, मैक्सवेल प्लेयर ऑफ द मैच
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Photo0 IPL/BCCI)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 54 रनों से हराते हुए आईपीएल 2021 की छठी जीत दर्ज की। इस जीत की बदौलत RCB टॉप-4 में जगह पक्की करने के एक कदम और करीब आ गया है। बैंगलोर ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को 166 रनों का टारगेट दिया। पर पूरी टीम 111 रनों पर ढेर हो गई। आईपीएल में ये पहला मौका है जब बैंगलोर ने मुंबई को ऑल आउट किया।

- Advertisement -

166 रनों के जवाब में मुंबई 111 के स्कोर पर ढेर

बैंगलोर के 166 रनों के जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम पूरी टीम 18.1 ओवर में 111 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ने मिलकर 57 रनों की ओपनिंग साझेदारी जरूर की पर आने वाले सभी बल्लेबाजों ने हथियार डाल दिए। रोहित ने 28 गेंदों में 43 और डिकॉक ने 23 गेंदों में 24 रन की पारी खेली। बाकी के खिलाड़ी दहाई का अंक छू भी न सके।

हर्षल पटेल की हैट्रिक

बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपने आईपीएल जीवन की पहली हैट्रिक ली। उन्होंने हार्दिक पांड्या (3), किरोन पोलार्ड (7) और राहुल चाहर (0) को अपने तीसरे ओवर की पहली तीन गेंदों पर आउट कर हैट्रिक जमाई। हर्षल पटेल से पहले प्रवीण कुमार (2010) और सैम्युल बद्री (2017) भी RCB के लिए हैट्रिक ले चुके हैं। इसके अलावा एडम मिल्ने को बोल्ड कर उन्होंने अपना चौथा विकेट झटका। लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 3 शिकार किए। ग्लेन मैक्सवेल को 2 और मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला।

RCB के लिए विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल ने लगाई फिफ्टी

रोहित शर्मा से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद कप्तान विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल की अर्धशतकीय पारी के दम पर बैंगलोर ने 20 ओवर में 165 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। इसके लिए उनको 6 विकेट गंवाने पड़े। कोहली ने 42 गेंदों में 51 और मैक्सवेल ने 37 गेंदों में 56 रन की पारी खेली। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत ने 32 रनों का योगदान दिया। एबी डिविलियर्स के बल्ले से 11 रन आए।

- Advertisement -

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 36 रन के बदले 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने और राहुल चाहर को एक-एक सफलता हाथ लगी। गेंद और बल्ले से धमाल करने वाले ग्लेन मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर