HomeIPL 2024IPL 2024 Prize Money: KKR हुई मालामाल, देखें अवॉर्ड और प्राइज़ मनी...

IPL 2024 Prize Money: KKR हुई मालामाल, देखें अवॉर्ड और प्राइज़ मनी की पूरी लिस्ट

IPL 2024 Award and Prize Money list: रविवार को चेपॉक में हुई खिताबी भिड़ंत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद पर 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही KKR ने आईपीएल का तीसरा खिताब भी जीत लिया। इस खिताब को हासिल करने के लिए उनको दस साल का इंतजार करना पड़ा। कोलकाता की टीम ने 2024 के पहले 2012 और 2014 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। उधर SRH के दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना अधूरा रह गया।

- Advertisement -

मैच के आखिरी में अवॉर्ड और प्राइज़ मनी वितरण समारोह रखा गया। इस समारोह में विजेता टीम से लेकर कई खिलाड़ियों को खास अवॉर्ड और राशि से सम्मानित किया गया। आइए एक नजर डालते हैं आईपीएल 2024 की प्राइज़ मनी और अवॉर्ड लिस्ट पर।

विजेता KKR को मिले 20 करोड़ रुपये

विजेता टीम यानि कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रॉफी के अलावा 20 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर दिए गए। उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद के खाते में साढ़े 12 करोड़ रुपये आए। तीसरे नंबर की टीम राजस्थान रॉयल्स को सात और चौथे नंबर की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 6.5 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई।

टीमों के अलावा खिलाड़ियों को भी अवॉर्ड और प्राइज़ से सम्मानित किया गया। केकेआर के सुनील नारायण (488 रन, 17 विकेट) प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। उनको 10 लाख रुपये मिले। ऑरेंज कैप विजेता विराट कोहली (741 रन) और पर्पल कैप (24 विकेट) विजेता हर्षल पटेल को 10-10 लाख रुपये बतौर इनाम भेंट किए गए।

IPL 2024 प्राइज़ मनी और अवॉर्ड लिस्ट

टीमस्थितिप्राइज़
कोलकाता नाइट राइडर्सविजेता20 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबादउपविजेता12.5 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्सनंबर 3 की टीम7 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरूनंबर 4 की टीम6.5 करोड़ रुपये
खिलाड़ीअवॉर्डप्राइज़
विराट कोहलीऑरेंज कैप ऑफ द सीजन10 लाख रुपये
हर्षल पटेलपर्पल कैप ऑफ द सीजन10 लाख रुपये
सुनील नारायणअल्टिमेट फैंटैसी प्लेयर ऑफ द सीजन10 लाख रुपये
अभिषेक शर्मासीजन में सबसे ज्यादा छक्के10 लाख रुपये
ट्रेविस हेडसीजन में सबसे ज्यादा चौके10 लाख रुपये
रमनदीप सिंहकैच ऑफ द सीजन10 लाख रुपये
पैट कमिन्सटीम फेयरप्ले अवॉर्ड10 लाख रुपये
नीतीश कुमार रेड्डीइमरजिंग प्लेयर ऑफ द सीजन10 लाख रुपये
जैक कुमार रेड्डीइलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द सीजन10 लाख रुपये
सुनील नारायणमोस्ट वैल्यूबल प्लेयर ऑफ द सीजन10 लाख रुपये
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर