HomeIPL 2024IPL 2024 ऑरेंज-पर्पल कैप की लिस्ट में उठापटक, अब एकमात्र मैच बाकी,...

IPL 2024 ऑरेंज-पर्पल कैप की लिस्ट में उठापटक, अब एकमात्र मैच बाकी, देखें कौन मारेगा बाजी

चेपॉक के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद ने दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हराकर फाइनल के लिए प्रवेश कर लिया है। SRH ने नौ विकेट पर 175 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 139 रन ही बना पाई और फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। क्वालिफायर-2 के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में फेरबदल देखने को मिले हैं।

- Advertisement -

आईपीएल 2024 ऑरेंज कैप की टॉप-5 लिस्ट में उठापटक

क्वालिफायर-2 के बाद गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ऑरेंज कैप की टॉप-5 सूची से बाहर हो गए हैं। वह 527 रनों के साथ छठवें पायदान पर फिसल गए। उनकी जगह RR के कप्तान संजू सैमसन ने ले ली है। सैमसन 12 मैचों में 531 रनों के साथ पांचवें पायदान पर आ गए हैं। उधर 34 रनों की पारी खेलने के बाद सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड नंबर चार पर पहुंच गए हैं। हेड ने 14 मैचों में 567 रन बना लिए हैं।

16 मैचों की 14 पारियों में 573 रनों के साथ राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग टॉप-3 में पहुंच गए हैं। पहले नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के विराट कोहली मौजूद हैं। 15 मैचों में 61.75 की औसत और 154.69 की स्ट्राइक रेट से 741 रनों के साथ आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप कोहली के सिर पर सजी है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 583 रनों के साथ विराजमान हैं।

बल्लेबाजमैचऔसतस्ट्राइक रेटरन
विराट कोहली1561.75154.69741
ऋतुराज गायकवाड़1453.00141.16583
रियान पराग1652.09149.21573
ट्रेविस हेड1443.62192.20567
संजू सैमसन1648.27153.46531

पर्पल कैप की टॉप-5 लिस्ट में आवेश खान की एंट्री

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 25 रन देकर तीन विकेट झटकने वाले राजस्थान टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान नंबर पांच पर पहुंच गए हैं। 16 मुकाबलों में उन्होंने 19 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा SRH के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने चौथे पायदान पर कब्जा किया। 13 मैच में उनके 19 विकेट हैं।

- Advertisement -

पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल ने आईपीएल 2024 पर्पल कैप पर पर कब्जा जमा कर रखा है। हर्षल ने 14 मैच में 24 विकेट निकाले। 13 मैचों में 20 विकेट के साथ मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह दूसरे पायदान पर है। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने 20 विकेट के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

गेंदबाजमैचऔसतइकोनॉमीविकेट
हर्षल पटेल1419.879.7324
जसप्रीत बुमराह1316.806.4820
वरुण चक्रवर्ती1419.658.1820
टी नटराजन1322.948.8319
आवेश खान1627.689.5919
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर