HomeIPL 2024RCB vs GT: आरसीबी ने जीता टॉस, गुजरात ने किए 2 बड़े...

RCB vs GT: आरसीबी ने जीता टॉस, गुजरात ने किए 2 बड़े बदलाव, एक खिलाड़ी का डेब्यू, देखें प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस एक दूसरे के खिलाफ बैक टू बैक मैच खेलने को तैयार हैं। दोनों टीमों ने पिछला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था। इस मैच को बेंगलुरु ने 9 विकेट से एकतरफा जीता था। इस बार दोनों टीमें आरसीबी के घर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दो-दो हाथ करेगी। इस बार कौन बाजी मारता है देखना दिलचस्प रहेगा।

बता दें कि पिछले RCB दोनों मैच जीतकर आ रही है। बवाजूद इसके वे 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दसवें स्थान पर हैं। इसके उलट गुजरात टाइटंस को अपने पिछले दोनों मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। वे इस मैच को जीतकर 10 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को और मजबूत करना चाहेंगे।

- Advertisement -

टॉस

आईपीएल 2024 के 52वें मैच में टॉस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने जीत लिया है। उन्होंने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग XI

आरसीबी ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।

विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरोन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI

गुजरात टाइटंस ने दो बदलाव किए हैं। अजमतउल्लाह ओमरजई की जगह जोशुआ लिटल और साई किशोर की जगह मानव सुथर डेब्यू कर रहे हैं।

ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथर, मोहित शर्मा, नूर अहमद, जोशुआ लिटल

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttp://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर