MI vs RCB Toss and Playing XI Update: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का 25वां मैच शाम साढ़े सात बजे से वानखेड़े स्टेडियम की मेजबानी में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच टॉस के लिए सिक्का उछाल दिया गया। सिक्का मुंबई के पाले में गिरा और कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई बनाम बेंगलुरु मैच की प्लेइंग इलेवन की जानकारी आगे दी गई है।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI
आज के मैच के लिए मुंबई की तरफ से एक बदलाव किया गया है। पीयूष चावला की जगह श्रेयस गोपाल आज का मैच खेल रहे हैं।
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, गेराल्ड कट्जी, जसप्रीत बुमराह, आकाश मधवाल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग XI
बेंगलुरु की टीम इस मैच में तीन बदलाव के साथ खेल रही है। उनके लिए विल जैक्स ने डेब्यू किया है। इसके अलावा महिपाल लोमरोर और विजयकुमार वैशाख ने वापसी की है।
विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपली, विजयकुमार वैशाख, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप