IPL 2024 DC vs KKR Stats: आईपीएल के मैच नंबर 16 में आज यानि बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दो-दो हाथ करेंगे। ये मुकाबला विशाखापत्तनम के डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली बनाम कोलकाता आज के मैच में बनने वाले संभावित रिकॉर्ड की सूची पर आइए एक नजर डालते हैं।
दिल्ली बनाम कोलकाता: संभावित रिकॉर्ड पर एक नजर
आंद्रे रसेल को कोलकाता की तरफ से 100 विकेट पूरे करने के लिए एक विकेट की दरकार है। 107 मैचों में केकेआर के लिए रसेल ने 99 विकेट लिए हैं।
नीतीश राणा ने टी20 क्रिकेट में 4487 रन बना लिए हैं। उनको 5000 रन पूरे करने के लिए 13 रन चाहिए।
अक्षर पटेल को आईपीएल में 1500 रनों का आंकड़ा पार करने के लिए 39 रन की जरुरत है। 139 मैचों में उनके नाम 1496 रन दर्ज हैं।
रहमानउल्लाह गुरबाज को टी20 क्रिकेट में 4000 रन के मुकाम तक पहुंचने के लिए 15 रन चाहिए। 166 मैचों में उन्होंने 3985 रन बना लिए हैं।
ऋषभ पंत के पास इतिहास रचने का मौका
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत कोलकाता के विरुद्ध होने वाले आज के मैच में इतिहास रच सकते हैं। पंत ने 101 आईपीएल मैचों की 100 पारियों में 2935 रन बना लिए हैं। इस लीग में उनको 3000 रन पूरे करने के लिए 64 रन और चाहिए। 65 रन बनाते ही पंत इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 24वें खिलाड़ी होंगे।
यही नहीं ऋषभ पंत 3000 आईपीएल रन बनाने वाले दिल्ली कैपिटल्स के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस फेहरिस्त ने डेविड वॉर्नर दूसरे नंबर पर हैं। वॉर्नर दिल्ली के लिए 84 मैचों में 2513 रन जोड़ चुके हैं।