आईपीएल (IPL 2023) में 27वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मोहाली में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने शानदार शुरुआत करते हुए शतकीय साझेदारी की। इस दौरान कोहली ने अपनी रिकॉर्ड बुक में एक और बड़ा कीर्तिमान दर्ज करा लिया है।
दरअसल कोहली आईपीएल में 600 चौके जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 229 मैचों में अब उनके 603 चौके हो गए हैं। 600 चौकों के अलावा कोहली ने 229 छक्के भी लगा चुके हैं। बता दें कि रनमशीन कोहली के पास ऑलटाइम ऑरेंज कैप पहले से मौजूद है। वे 221 पारियों में 5 शतक और 48 अर्धशतक की सहायता से 6895 रन बना चुके हैं।
आईपीएल के इतिहास में 600 या उससे अधिक चौके मारने वाले खिलाड़ियों में पंजाब किंग्स के शिखर धवन पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 210 मैचों में 730 लगाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर मौजूद हैं, जिनके बल्ले से अब तक 708 चौके निकल चुके हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
शिखर धवन- 730 चौके, पारी 209
डेविड वॉर्नर- 608 चौके, 167 पारी
विराट कोहली- 603 चौके, 221 पारी
रोहित शर्मा- 535 चौके, 227 पारी
सुरेश रैना- 506 चौके, 200 पारी
15 ओवर की समाप्ति तक आरसीबी ने बिना कोई विकेट गंवाए 130 रन बना लिए हैं। कोहली 43 बॉल में 57 और डुप्लेसिस 48 बॉल में 67 रन बनाकर खेल रहे हैं।