IPL 2023 का 22वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। बेंगलरु और चेन्नई के खिलाफ शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद अंततः मुंबई ने दिल्ली को हराकर 2 अंक अर्जित किए। फिलहाल वे नौवें स्थान पर कब्जा जमाए बैठे हैं। ऐसे में रविवार को मुंबई की टीम बड़ी जीत दर्ज करते हुए नेट रन रेट सुधारना चाहेगी।
4 में से 2 जीत और 2 हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स 4 पॉइंट्स लेकर नंबर 4 पर विराजमान हैं। अगर वे मुंबई को बड़े अंतर से हराते हैं तो अंकतालिका में टॉप-2 में प्रवेश कर सकते हैं।
मैच की जानकारी
टूर्नामेंट- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023
मुकाबला– मैच 22, मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
कब- 16 अप्रैल, दोपहर 3:30 बजे
कहां– वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
स्ट्रीमिंग– जिओ सिनेमा
लाइव टेलिकास्ट– स्टार स्पोर्ट्स
हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई के विरुद्ध कोलकाता जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। वे मुंबई के खिलाफ पिछले तीनों मैच जीत कर आ रहे हैं। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 31 मैच हुए हैं, जिसमें से 22 मैच मुंबई इंडियंस और 9 मैच केकेआर ने जीते।
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रहने की संभावना है। मुंबई और चेन्नई के बीच खेले गए पिछले मैच में कुल 11 विकेट गिरे थे, जिसमें से 7 विकेट फिरकी गेंदबाजों के खाते में आए थे। इस पिच पर रन चेज आसान होने की उम्मीद है, जैसा कि MI vs CSK पिछले मुकाबले में देखने को मिला था। इन परिस्थितियों टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती है।
मौसम का हाल
रविवार को मुंबई का मौसम साफ रहने की उम्मीद है। तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है।
संभावित प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस– रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कैमरॉन ग्रीन, रितिक शौकीन, अरशद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला
कोलकाता नाइट राइडर्स– रहमानउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), एन जगदीशन, सुनील नारायण, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसल, रिंकू सिंह, शार्दूल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, लोकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती