HomeIPLIPL 2022: 50वें मैच के बाद देखें ऑरेंज-पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट...

IPL 2022: 50वें मैच के बाद देखें ऑरेंज-पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट और पॉइंट्स टेबल

IPL 2022: 50वें मैच के बाद देखें ऑरेंज-पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट और पॉइंट्स टेबल
IPL 2022: 50वें मैच के बाद ऑरेंज कैप की टॉप-10 लिस्ट

आईपीएल 2022 का 50वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। ये मैच दिल्ली ने 21 रनों से जीत लिया। टॉस गंवाने के बाद दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 207 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। 208 रनों के जवाब में हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना पाई। दिल्ली की तरफ से डेविड वॉर्नर ने 58 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्के की मदद से 92 रनों की नाबाद खेली। जबकि खलील अहमद ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए।

50 मैच के बाद ऑरेंज कैप पर जोस बटलर का कब्जा कायम

50 मैच की समाप्ति के बाद भी जोस बटलर ने 10 मैचों में 588 रनों के साथ ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार रखा है। दूसरे नंबर पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल 451 रनों के साथ मौजूद हैं। नंबर पर 3 पर पंजाब के शिखर धवन नजर आ रहे हैं, जिन्होंने इस सीजन में अब तक 369 रन अपने नाम किए हैं। आज के मैच में 92 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले दिल्ली के ओपनिंग बैट्समैन डेविड वॉर्नर चौथे पायदान पर आ गए हैं। वॉर्नर ने 8 मैचों में 356 रन बना लिए हैं। पांचवें पायदान पर हैदराबाद के अभिषेक शर्मा हैं, जिनके खाते में 331 रन दर्ज हैं।

- Advertisement -

केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर 10 मुकाबलों में 324 रनों के साथ छठे नंबर पर रहे। 11 मैचों में 316 रन बनाने वाले आरसीबी के कैप्टन फैफ डुप्लेसी ने सातवां स्थान हासिल किया। इसके बाद 309 रनों के साथ हार्दिक पांड्या आठवें, 307 रनों के साथ तिलक वर्मा नौवें और 298 रनों के साथ संजू सैमसन दसवें नंबर पर रहे।

युजवेंद्र चहल की पर्पल कैप पर खतरा

IPL 2022: 50वें मैच के बाद देखें ऑरेंज-पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट और पॉइंट्स टेबल
IPL 2022: 50वें मैच के बाद पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट

IPL 2022 के 50मैच खत्म होने के बाद भी पर्पल कैप युजवेंद्र चहल के पास कायम है। 10 मैचों में चहल ने 19 विकेट लिए हैं। वहीं, 10 मैचों में 18 विकेट लेकर दिल्ली के कुलदीप यादव चहल के बेहद करीब दूसरे पायदान पर आ गए हैं। 17 विकेट के साथ कगिसो रबाडा तीसरे नंबर पर रहे। 17 विकेट लेने वाले अन्य तेज गेंदबाज टी नटराजन के हाथ चौथा स्थान लगा। आरसीबी के हसरंगा 11 मैचों में 16 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर काबिज हैं।

15-15 विकेट लेने वाले उमेश यादव, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक क्रमशः छठवें, सातवें और आठवें पायदान पर रहे। जबकि 14-14 विकेट के साथ खलील अहमद ने नौवां और ड्वेन ब्रावो ने दसवां स्थान अपने नाम किया।

50 मैचों के बाद ऐसा है IPL 2022 पॉइंट्स टेबल

IPL 2022: 50वें मैच के बाद देखें ऑरेंज-पर्पल कैप की टॉप-10 लिस्ट और पॉइंट्स टेबल
IPL 2022: 50वें मैच के बाद देखें पॉइंट्स टेबल में टीमों का ताजा हाल

ताजा आंकड़ों के मुताबिक गुजरात टाइटन्स 16 अंकों के साथ आईपीएल 2022 के पॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर कायम है। दूसरे नंबर पर 14 अंकों वाली लखनऊ सुपर जायन्ट्स का कब्जा है। 10 मैचों में 12 पॉइंट्स लेकर राजस्थान की टीम तीसरे पायदान पर है। 11 मैचों में 12 पॉइंट्स के साथ बैंगलोर चौथे स्थान पर विराजमान है। 10-10 अंकों वाली दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स क्रमशः पांचवें, छठवें और सातवें पायदान पर मौजूद है। नंबर पर 8 पर कोलकाता की टीम है जिन्होंने 10 मैचों में 8 अंक अर्जित किए। 4 बार की आईपीएल चैंपियन CSK नौवें और 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस दसवें पायदान पर बनी हुई है।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर