आईपीएल 2022 में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टेबल टॉपर गुजरात टाइटन्स के साथ दो-दो हाथ करेगी। ये मैच बैंगलोर के लिए करो या मरो वाला मैच है। यदि वे आज का मैच हार जाते हैं, तब उनके प्लेऑफ़ में पहुंचने की संभावनाएं लगभग खत्म हो जाएगी।
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने 64वें मैच में पंजाब किंग्स को हराकर चौथे स्थान पर कब्जा जमाया था। जिसके बाद नंबर 4 पर मौजूद RCB पांचवें पायदान पर फिसल गई थी। अब बैंगलोर 13 मैचों में 14 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर विराजमान है। उनके लिए चिंता का विषय उनका नेट रन रेट है। उनका नेट रन रेट -0.323 का है, जो कि मुंबई के बाद सबसे खराब है।
पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायन्ट्स प्लेऑफ़ में जगह पक्की कर चुकी हैं। जबकि मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स एलिमिनेट हो गए हैं। बाकी बची 5 टीमों में केवल राजस्थान रॉयल्स ऐसी टीम है जिनके खाते में 16 अंक हैं। ऐसे में चेन्नई के विरुद्ध होने वाला मुकाबला जीतने पर राजस्थान 18 पॉइंट्स के प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर लेगी। जबकि हारने पर उनके पास 16 अंक रह जाएंगे।
अब यदि बैंगलोर की टीम आज का मैच जीत लेती है, तो वे 16 अंकों के साथ वापस चौथे पायदान पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद सभी की निगाहें दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबले पर होंगी। अगर दिल्ली की टीम ये मैच जीत लेती है, तो उनके पास भी 16 अंक हो जाएंगे। इस स्थिति में RCB और DD के 16-16 अंक हो जाएंगे। चूंकि दिल्ली का नेट रन रेट +0.255 है, तब दिल्ली प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी। अगर RCB और DC अपना-अपना मैच हार जाते हैं, तब भी दिल्ली बेहतर नेट रन रेट के आधार पर प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई की सबसे बड़ी दावेदार होगी।।
इस स्थिति में बैंगलोर के प्लेऑफ़ में क्वालिफ़ाई का समीकरण सीधा है। और वो ये है कि बैंगलोर आज गुजरात के खिलाफ मैच जीते और उधर दिल्ली मुंबई के खिलाफ मैच हार जाए।